झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में हो जातीय जनगणना, ओबीसी वर्ग को मिले 27 फीसदी आरक्षण- डॉ. अजय कुमार - झारखंड खबर

झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार ने कहा है कि पीएम मोदी को झारखंड के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल से मिलने का समय देना चाहिए. उन्होंने झारखंड सरकार से ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की अपील की है.

Congress leader Dr Ajay Kumar
Congress leader Dr Ajay Kumar

By

Published : Sep 22, 2021, 6:30 PM IST

Updated : Sep 22, 2021, 8:10 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. अजय कुमार ने कहा कि झारखंड में जातीय जनगणना होनी चाहिए. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी को चिट्ठी भी लिखी है कि सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल लेकर उनसे मिलने आना चाहते हैं. पीएम को हेमंत को मिलने के लिए समय देना चाहिए. इस मुद्दे पर झारखंड में सभी दल एकजुट हैं.


झारखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने कहा कि हम लोग चाहते हैं कि झारखंड समेत पूरे देश भर में जातीय जनगणना हो. ताकि किसकी कितनी संख्या है यह पता चल सके. जातीय जनगणना समय की मांग है. जातीय जनगणना हो जाएगा तो कमजोर वर्ग की जातियों तक सरकार की योजनाएं पहुंच सकेंगी. कमजोर वर्ग की जातियों की वास्तविक संख्या के आधार पर विकास कार्यक्रम बनाने में मदद मिलेगी.

संवाददाता शशांक के साथ कांग्रेस नेता डॉ. अजय कुमार

ये भी पढ़ें-झारखंड में लागू हो जनसंख्या नियंत्रण कानून, BJP सांसद ने सीएम हेमंत से की मांग

उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार का कांग्रेस हिस्सा है और झारखंड सरकार से हमारी मांग है कि ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण भी जल्द दिया जाए. जातीय जनगणना एवं ओबीसी वर्ग को आरक्षण के मुद्दे पर हम लोग समझौता नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेशा जात पात की राजनीति करती है. इसलिए वह जातीय जनगणना से डर रही है. जातीय जनगणना से बीजेपी की राजनीति को नुकसान होगा.


झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल लेकर मिलने आना चाहते हैं और जिसमें जातीय जनगणना की मांग की जाएगी. फिलहाल पीएम की तरफ से हेमंत को मिलने के लिए समय भी नहीं दिया गया. वहीं, बीजेपी जातीय जनगणना के पक्ष में नहीं है. बीजेपी का कहना है कि इससे समाज में तनाव होगा. मोदी सरकार तो हर वर्ग के लोगों का विशेष ख्याल रख रही है. जातीय जनगणना का मुद्दा देश में जोर-शोर से उठा रहा है. कुछ दिन पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल लेकर पीएम मोदी से इस मुद्दे पर मुलाकात की थी.

Last Updated : Sep 22, 2021, 8:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details