रांची:NIA की तरफ से 83 वर्षीय फादर स्टेन स्वामी को भीमा कोरेगांव मामले में रात में अचानक गिरफ्तार किया गया. इस बात की कांग्रेस नेता डॉ. अजय कुमार ने कड़ी निंदा की है. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि उन्हें तुरंत रिहा किया जाए और रांची वापस भेजा जाए.
आदिवासियों के हक में उठाई आवाज
कांग्रेस नेता डॉ. अजय कुमार ने कहा कि दशकों से झारखंड के आदिवासियों के हक में आवाज उठाने वाले और जल, जंगल, जमीन पर आदिवासियों के अधिकार के लिए संघर्षरत रहने वाले और मानवाधिकारों के उल्लंघन के विरुद्ध एक प्रखर आवाज रहे स्टेन स्वामी की गिरफ्तारी सही कदम नहीं है. उन्होंने कहा कि पिछली रघुवर दास सरकार की जनविरोधी नीतियों पर उन्होंने लगातार सवाल उठाया था. उन्होंने कहा कि वह कई रोगों से ग्रसित हैं. उनके तरप से NIA को पूरा सहयोग भी दिया गया है. फिर भी उन्हें रात के अंधेरे में गिरफ्तार करने की क्या जरूरत पड़ी. यह सवालों के घेरे में है.
इसे भी पढ़ें-BJP ने जेएमएम-कांग्रेस पर खनिज संपदा की तस्करी का लगाया आरोप, कांग्रेस ने याद दिलाया शाह ब्रदर्स का मामला
स्टेन स्वामी की गिरफ्तारी को कांग्रेस नेता डॉ. अजय कुमार ने बताया निंदनीय
कांग्रेस नेता डॉ. अजय कुमार ने स्टेन स्वामी की गिरफ्तारी की निंदा की है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार भीमा कोरेगांव मामले के माध्यम से सामाजिक कार्यकर्ताओं को निशाना बना रही है.
कांग्रेस नेता डॉ. अजय कुमार
केंद्र सरकार पर साधा निशाना
डॉ. अजय कुमार ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार कई सामाजिक कार्यकर्ताओं और बुद्धिजीवियों को जो आदिवासी, दलित और वंचितों के अधिकारों के लिए संघर्षरत रहे हैं. उन्हें भीमा कोरेगांव मामले के माध्यम से निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा है कि भाजपा शासित केंद्र सरकार कानून को एक राजनीतिक हथियार की तरह इस्तेमाल कर रही है.