बंधु तिर्की की प्रेस कॉन्फ्रेंस, बोले- 9 घंटे की छापेमारी में सीबीआई को क्या मिला सार्वजनिक करे
नेशनल गेम घोटाले के मामले में झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने उनके ठिकानों पर नौ घंटी चली छापेमारी में क्या मिला, उसे सार्वजनिक करने की मांग की.
रांचीः नेशनल गेम घोटाले को लेकर बीते दिन पूर्वमंत्री और झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की के बन्हौरा स्थित पैतृक आवास और रांची के मोरहाबादी स्थित सरकारी आवास पर छापेमारी की गई थी. 9 घंटे तक चली सीबीआई की छापेमारी के बाद शुक्रवार को कांग्रेस नेता बंधु तिर्की ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने सीबीआई को छापेमारी में जो कुछ मिला है, उसे सार्वजनिक करने की मांग की है.
ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत मामले में चुनाव आयोग में पक्षकार बनना चाहती है झामुमो, राज्यपाल से पार्टी ने किया आग्रह, बताई वजह
मोरहाबादी स्थित आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बंधु तिर्की ने कहा कि ईडी और सीबीआई इन दिनों राज्य में ज्यादा सक्रिय हैं. बंधु तिर्की ने कहा कि ऐसा होना भी चाहिए ताकि जो लोग भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं उन पर कार्रवाई हो सके. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से राज्य बदनाम होता है और लोगों की गाढ़ी कमाई चंद लोगों के हाथ में चली जाती है. लेकिन उनके जैसे नेता के बन्हौरा स्थित पैतृक आवास और रांची के मोराबादी आवास में जिस तरह से सीबीआई की टीम ने उनकी अनुपस्थिति में 9 घंटे तक छापेमारी की और राज्य में एक माहौल बनाने की कोशिश की वह ठीक नहीं था. बंधु तिर्की ने कहा कि वैसे में सीबीआई के अधिकारियों को यह सार्वजनिक करना चाहिए की बंधु तिर्की के यहां 09 घंटे की छापेमारी में उन्हें क्या-क्या मिला है. बंधु तिर्की ने कहा कि सीबीआई की टीम को उनके घर से सरसों के दाने के बराबर भी कुछ हासिल नहीं हुआ है.