रांची: झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने केंद्र सरकार पर राज्य के आदिवासियों के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने शुक्रवार को कांग्रेस भवन रांची में कहा कि झारखंड में आदिवासी की 32 जनजातियां निवास करती हैं. टीआरआई के अनुसार लगातार जनजातीय समाज की जनसंख्या कम हो रही है. ऐसे में टीआरआई की रिपोर्ट और झारखंड सरकार की अनुशंसा के बावजूद केंद्र सरकार के आदेश पर रजिस्ट्रार जेनरल ऑफ इंडिया ने मुंडा जनजाति की पहली उपजाति 'भुंईहर मुंडा' को आदिवासी की जगह अगड़ी जाती भूमिहार और ब्राह्मण की उपजाति बना दिया है, जो पूरी तरह गलत है.
ये भी पढे़ं-गुजरात के लोगों की भावना भड़काकर बीजेपी ने हासिल की जीतः बंधु तिर्की
भुंईहर मुंडा को अगड़ी जाति में शामिल करने पर जतायी आपत्तिः बंधु तिर्की ने कहा कि केंद्र सरकार की जनजातियों मामले से संबंधित मंत्रालय के अधिकारियों की असंमजस, संवादहीनता या फिर त्रुटिपूर्ण प्रतिवेदन के कारण मुंडा जनजाति की उपजाति "भुंईहर मुंडा" और "भुंईहर" को अगड़ी जाति में शामिल कर लिया गया और उसे बिहार की भूमिहार ब्राह्मण जाति से जोड़ कर देखा जाने लगा. यह पूरी तरह असंगत और गलत होने के साथ ही अव्यवहारिक और तथ्यात्मक दृष्टिकोण से भी उपेक्षापूर्ण निर्णय है.
अन्य जनजातीय की उपजातियों को भी हो रही है दिक्कतःझारखंड प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि झारखंड राज्य के कई अनुसूचित जनजाति जैसे की भुंईहर मुंडा, लोहरा-लोहार, करमाली, खुंटकटी मुंडा, कम्पाट मुंडा, चीकबड़ाईक जैसे जनजातीय समुदाय को खतियान में हुई लिपिकीय त्रुटि और अधिकारियों की असंवेदनशीलता के कारण जनजातीय समुदाय को जाति प्रमाण पत्र बनाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. इस मौके पर प्रदेश महासचिव अमुल्य नीरज खलखो, राकेश सिन्हा, बेलस तिर्की, वरिष्ठ नेता जगदीश साहू उपस्थिति थे.
अनुसूचित जाति में भुंईहर मुंडा को शामिल करने की मांगः बंधु तिर्की ने कहा कि इस जनजाति के तीन लाख से ज्यादा लोग विशेष कर सिमडेगा, गुमला, लातेहार, गढ़वा और पलामू जिले में निवास करते हैं, लेकिन झारखंड में अनुसूचित जाति की श्रेणी में शामिल नहीं होने के कारण भुंईहर समाज के लोगों की पहचान धीरे-धीरे लुप्त होती जा रही है. अब इस जनजाति के लोग आर्थिक, सांस्कृतिक और समाजिक दृष्टिकोण से भी पिछड़ गए हैं.
कई राज्यों में भुंईहर को अनुसूचित जनजाति का दर्जा प्राप्तः दिलचस्प बात यह है कि सिमडेगा में भुंईहर मुंडा और भुंईहर जनजाति के लोग ही पाहन हैं और उनकी जमीन भुंईहरी जमीन के रूप में जानी जाती हैं, पर ये अनुसूचित जनजाति में शामिल नहीं हैं. इस जनजाति के लोग देश के विभिन्न राज्यों में वर्षों से निवास कर रहें हैं. छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश जैसे प्रदेशों में इन्हें अनुसूचित जनजाति का दर्जा प्राप्त है, लेकिन झारखंड में मुंडा जनजाति की उपजाति भुंईहर मुंडा और भुंईहर की एक बड़ी आबादी होने के बावजूद इनकी पहचान शब्दों के मकड़जाल में फंस कर रह गई है.
मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर पहल करने की मांगःबंधु तिर्की ने इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरन को भी पत्र लिखकर भुंईहर मुंडा और भुंईहर को अनुसूचित जनजाति में शामिल करवाने के लिए न्यायमूर्ति लुकुर कमिटी के प्रतिवेदन और दिशा निर्देशों के अनुरूप विस्तृत आर्थिक और सामजिक सर्वेक्षण करवाने और उसका प्रतिवेदन भारत सरकार के रजिस्ट्रार जेनरल को फिर भेजने के लिए अनुरोध किया है.
भाजपा पर लगाया आदिवासी के नाम पर राजनीति करने का आरोपः बंधु तिर्की ने कहा कि आदिवासी के नाम पर राजनीतिक करने वाली भाजपा अभी तक खामोश है, जबकि केंद्र में उसकी सरकार है. उन्होंने कहा कि इससे साफ झलक रहा है कि भाजपा सिर्फ आदिवासियों को वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल कर रही है. जिसे अविलंब सुधारने की जरूरत है. बंधु तिर्की ने कहा कि जल्द ही राज्य में जातीय जनगणना, नियोजन नीति और अन्य मुद्दों पर सरकार की को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक भी होनी चाहिए. वह इसकी भी मांग करेंगे.