रांची: राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री और झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की पर महादेव उरांव नामक व्यक्ति ने गाली-गलौज और मारपीट करने का आरोप लगाया है. 10 जून को रांची स्थित उनके आवास पर हुई इस घटना के विरोध में कई आदिवासी संगठनों ने गोलबंद होकर बंधु तिर्की का पुतला फूंका और विरोध जताया. सरकारी कर्मचारी से मारपीट की इस घटना को लेकर कांग्रेस नेता ने सफाई दी है.
मारपीट नहीं की सिर्फ डांट फटकार लगाई- बंधु तिर्कीः पूर्व विधायक बंधु तिर्की ने मारपीट की घटना से इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि कल्याण विभाग की लंबित योजनाओं के कुछ मामले थे, जिसको लेकर महादेव उरांव को वो अपने घर बुलाये थे. इसी दौरान योजनाओं में अनियमितता को लेकर उसको डांट-फटकार लगाई गयी लेकिन महादेव के साथ मारपीट नहीं की गयी. कांग्रेस नेता ने खुद को आदिवासियों का सबसे बड़ा हितैषी बताते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं में घपला घोटाला करने वाले लोगों को वह बर्दाश्त नहीं करेंगे. जिन आदिवासी पड़हा समिति के लोग उनका विरोध कर रहे हैं, वो बहुत कम लोग हैं, अभी-भी आदिवासियों के कई संगठन और पड़हा समिति उनके साथ खड़े हैं.