झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Jai Bharat Satyagrah Yatra: राजमहल में कांग्रेस के आला नेताओं का जुटान, देश को गलत हाथों में जाने से रोकना होगा- अविनाश पांडे

साहिबगंज में जय भारत सत्याग्रह यात्रा को लेकर कांग्रेस के आला नेताओं का जुटान जिला में हुआ. राजमहल में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अध्यक्षता में केंद्र सरकार और बीजेपी के विरूद्ध आंदोलन को लेकर चर्चा की गयी.

Congress Jai Bharat Satyagrah Yatra in Sahibganj
साहिबगंज में कांग्रेस की जय भारत सत्याग्रह यात्रा

By

Published : Apr 11, 2023, 9:31 AM IST

देखें वीडियो

साहिबगंज: जिला के राजमहल नगर पंचायत में मटियाल स्थित अंतरराज्यीय बस अड्डा प्रांगण में कांग्रेस के जय भारत सत्याग्रह यात्रा के तहत जनसभा का आयोजन किया गया. जिसमें कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दल के नेता सह ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, कार्यकारी अध्यक्ष सह जिला प्रभारी जलेश्वर महतो प्रदेश महासचिव सह जिला प्रभारी उदय लखमानी समेत पार्टी पदाधिकारी और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.

इसे भी पढ़ें- जय भारत सत्याग्रह यात्रा के तहत कांग्रेस ने निकाला मशाल शांति मार्च, केंद्र सरकार पर साधा निशाना

इस मौके पर प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि परिस्थितियां जिस प्रकार से बदलती जा रही है. देश की आजादी की लड़ाई में हमारे शूरवीरों ने शहादत दी, महात्मा गांधी जी ने जिस लड़ाई को लड़ने के लिए पूरी दुनिया को सत्याग्रह जैसा अस्त्र दिया. इस अस्त्र की ताकत से असत्य, तानाशाह और राजतंत्र के विरोध में देश की जनता को जागरूक किया, आज इसी की दरकार है. आगे उन्होंने कहा कि जवाहरलाल नेहरू ने अपने निजी फायदे या व्यक्तिगत उपलब्धि के लिए काम नहीं किया और आज इसीलिए विश्व में लोग इन महान विभूतियों का सम्मान करते हैं.

कांग्रेस प्रदेश प्रभारी ने कहा कि इंदिरा गांधी ने अपने प्राणों की आहुति दी, देश को अखंड रखने के लिए राजीव गांधी ने अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया. इस देश के भाईचारे को सुरक्षित रखने के लिए गांधी जी गोली का शिकार हुए. हमारी आज की ये लड़ाई महात्मा गांधी के हत्यारे और गांधी जी के विचारधारा के बीच की लड़ाई है. आगे उन्होंने कहा कि मैं बहुत अफसोस के साथ कहना चाहता हूं कि पिछले कुछ वर्षों से विशेष रूप से इस वर्ष कौमी दंगे, जातीय दंगे, लोगों के बीच असामाजिकता फैलाने का माहौल, झूठ बोलकर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का माहौल पैदा किया जा रहा है.

आज के दौर में राहुल गांधी जो लड़ाई लड़ रहे हैं वो कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है, ये लड़ाई है वसूलों की और प्रश्नों की, उन मुसीबतों की, जो आज देश का एक आम नागरिक महसूस कर रहा है. बीजेपी को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि आज देश का आम नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है, कांग्रेस पार्टी सारे धर्म का सम्मान करती है. ये देश हमेशा फलता फूलता और आगे बढ़ता रहे यही कांग्रेस पार्टी की कोशिश रही है. लेकिन राहुल गांधी इसी बात की कीमत चुका रहे हैं, हमें राहुल गांधी के साथ खड़ा रहना है, इस देश के साथ खड़ा रहना है. अविनाश पांडे ने सभी से अपील करते हुए कहा कि आपके सहयोग के बिना कुछ भी संभव नहीं, घर घर तक राहुल गांधी के संघर्षों को और कांग्रेस के विचारों को पहुंचाइए, तभी इस देश को गलत हाथों से निकाला जा सकता है.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand News: झारखंड कांग्रेस पांच अप्रैल से करेगी जय भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत, 24 जिलों की यात्रा कर मोदी सरकार की विफलता बताएंगे कांग्रेसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details