रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है और इसके साथ ही तेज हो गया है सीटों के बंटवारे को लेकर वाद-विवाद. महागठबंठन की अभी घोषणा भी नहीं हुई है और नेता कौन होगा इसे लेकर विवाद मचा है. हालांकि कांग्रेस ने साफ किया है कि लोकसभा चुनाव के दौरान जो तय किया गया है, विधानसभा चुनाव उसी अनुसार लड़े जाएंगे लेकिन नेता कौन होगा इसका निर्णय बैठक के बाद ही लिया जाएगा.
क्या हुआ था तय
लोकसभा चुनाव के दौरान महागठबंधन में तय हुआ था कि विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस बड़े भाई की भूमिका निभाएगी जबकि विधानसभा चुनाव में महागठबंधन झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी. लेकिन लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद अब विधानसभा चुनाव में गठबंधन का नेता कौन होगा. इस पर संशय बन गया है. हालांकि प्रदेश कांग्रेस की माने तो गठबंधन के लिए नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने पहल की है.