रांची: जिला कांग्रेस के अध्यक्ष संजय पांडेय ने बरियातू भरमटोली के खेरवा कोचा में लोगों के बीच मंगलवार को भोजन वितरित करने के दौरान कहा कि कोरोना जैसी बीमारी से डरना नहीं बल्कि बचकर रहना है. महानगर कांग्रेस की ओर से लगातार लॉकडाउन की घोषणा के बाद जरूरतमंदों के बीच भोजन का वितरण किया जा रहा है और लॉकडाउन रहने तक यह सिलसिला जारी रहेगा.
उन्होंने कहा कि इस महामारी के दौर में निम्न आय वर्ग के रोजगार विहीन होने से भोजन की समस्या उनके समक्ष उत्पन्न हो गई है. इसका हर संभव निदान करने का प्रयास महानगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है. जिन क्षेत्रों से हम लोगों की आवश्यकताओं के संबंध में सूचना मिली, उसे पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. पूरे रांची महानगर क्षेत्र में अनेक केंद्रों से लगातार भोजन वितरण के अलावा सूखा राशन का वितरण किया जा रहा है, जो लॉक डाउन की तिथि 3 मई तक अनवरत चलेगा.