रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी में अब वैसे नेताओं की नहीं चलेगी, जो दिल्ली में परिक्रमा करते हैं. अब कांग्रेस में उन्हीं नेता और कार्यकर्ताओं की पूछ होगी, जो धरातल पर संगठन के लिए कार्य करते हैं. पार्टी नेताओं का मानना है कि झारखंड कांग्रेस की पिछली टीम कार्यकर्ताओं की भावना को ठेंस पहुंचाकर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरह पार्टी चला रही थी. आलाकमान ने कार्यकर्ताओं की भावना का कद्र करते हुए प्रदेश कांग्रेस की नई टीम बनाई है.
यह भी पढ़ेंःझारखंड कांग्रेस की नई टीम का स्वागतः संवादहीनता दूर कर कार्यकर्ताओं को मिलेगा सम्मान- राजेश ठाकुर
महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष संजय पांडे ने शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार जताते हुए कहा कि धरातल पर काम करने वाले कार्यकर्ता को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. झारखंड में राहुल गांधी का कांग्रेस बन गया है. उन्होंने कहा कि अब दिल्ली में परिक्रमा लगाने वाले नेताओं की नहीं चलेगी. उन्होंने कहा कि जो कार्यकर्ताओं की बात करेगा और सड़क से सदन तक लड़ेगा, उनकी पार्टी में पूछ होगी.