रांचीः झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों में सभी राजनीतिक दल जुट गए हैं. आए दिन जनसभा, जन यात्रा और रैलियों का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने भी प्रमंडल स्तर पर चुनावी रैलियों का खाका तैयार किया है. जिसके तहत 17 अक्टूबर से रैली की शुरुआत होगी. पार्टी पहले फेज में प्रमंडल स्तर पर रैली करेगी.
वहीं, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा है कि पार्टी जनता के बीच रैलियों के माध्यम से जाएगी. इसके लिए पहले जिला अध्यक्षों की बैठक की गई थी और उनके फीडबैक के हिसाब से पहले फेज में 17 अक्टूबर से प्रमंडल स्तर पर पार्टी रैली करेगी. 17 अक्टूबर को लातेहार में, 20 अक्टूबर को जामताड़ा में, 21 अक्टूबर को बोकारो में और 23 अक्टूबर को चाईबासा में रैली का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि इन रैलियों में झारखंड प्रदेश के प्रभारी आरपीएन सिंह भी शामिल होंगे. वहीं, उन्होंने उम्मीद जताई कि जामताड़ा में आयोजित रैली में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे.