झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में बिजली केबलिंग के लिए कई जगहों पर खोदे गए हैं गड्ढे, कांग्रेस ने की त्योहार में काम बंद करने की मांग - Underground wiring by cable company

रांची में बिजली केबलिंग का काम चल रहा है. इसे लेकर शहर के कई जगहों पर गड्ढे खोद दिए हैं, जिसे बंद नहीं किया गया है. त्योहार का मौसम चल रहा है. जहां-तहां खोदे गए गड्ढे से कोई हादसा हो सकता है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ताओं ने बिजली केबलिंग का काम बंद करने या रात में करने की मांग की है.

Congress demands to stop electric cabling work during festivals in ranchi
त्योहारों में काम बंद करने की अपील

By

Published : Oct 25, 2020, 4:12 PM IST

रांची: दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ महापर्व में किसी तरह की अनहोनी ना हो इसके लिए झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता छोटू ने बिजली केबलिंग का काम बंद करने या रात में करने की मांग की है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ताओं ने बताया कि जिस तरह से केबल कंपनी की ओर से अंडरग्राउंड वायरिंग के नाम पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे खोदकर छोड़ दिए गए हैं, उससे लोगों की जान जोखिम में पड़ गई है.

इसे भी पढे़ं:- महानवमी पर गोरखा जवानों ने की हथियारों की पूजा, कोरोना के कारण नहीं दी पारंपरिक सलामी

शुक्रवार को भी मोरहाबादी इलाके में केईआई कंपनी के ओर से खोदे गए गड्ढे को लेकर स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिला और इलाके में जाम के कारण घंटों आवागमन बाधित रहा. कांग्रेस प्रवक्ताओं ने कहा कि पूजा के बाद बिजली विभाग के मुख्य अभियंता श्रवण कुमार के कार्यालय की घेराबंदी कर प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अंडरग्राउंड वायरिंग के नाम पर बिजली विभाग और केईआई कंपनी की ओर से शहर में जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे खोद कर छोड़ दिए गए हैं, वहीं इस काम में लगे अधिकारी अपने घरों में बैठ कर आराम फरमा रहे है, आम जनता दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं, पर्व-त्योहार में हादसे की आशंका बढ़ जाती है, इसलिए तत्काल काम को बंद करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details