रांची:विवादित फिल्म 'द केरल स्टोरी' को झारखंड में टैक्स फ्री करने की भाजपा सांसद संजय सेठ की मांग के बाद अब महागठबंधन के निशाने पर भाजपा सांसद आ गए हैं. झारखंड कांग्रेस ने जहां इस फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है, तो वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा और राष्ट्रीय जनता दल ने फिल्म को देश का माहौल बिगाड़ने वाला करार दिया है.
यह भी पढ़ें:'द केरल स्टोरी' पर बंगाल में रोक के खिलाफ याचिका पर SC में सुनवाई 12 मई को
भाजपा का काम सिर्फ समाज में नफरत फैलाना-झारखंड कांग्रेस: झारखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव और प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि भाजपा सांसद सिर्फ इस फिराक में लगे हैं कि समाज में नफरत कैसे फैले, कैसे देश का सामाजिक तानाबाना विखंडित हो. राकेश सिन्हा ने कहा कि भाजपा सांसद संजय सेठ झारखंड में 'द केरला स्टोरी' को टैक्स फ्री करने की मांग कर सकते हैं, लेकिन जंतर मंतर पर बैठी देश की पहलवान बेटियों को न्याय दिलाने और अपने पार्टी के आरोपी सांसद की गिरफ्तारी की मांग कब करेंगे. कांग्रेस महासचिव ने कहा कि जिससे देश का सांप्रदायिक सद्भाव बिगड़ता है, उस पर बैन लगना ही चाहिए. उन्होंने कहा कि यह मुद्दा भी सीएम के पास उठना ही चाहिए.
मानसिक दिवालियापन के शिकार हो गए हैं संजय सेठ-झामुमो: झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता और वरिष्ठ नेता मनोज पांडे ने कहा कि झारखंड में 'द केरल स्टोरी' को टैक्स फ्री करने की मांग कर भाजपा सांसद संजय सेठ ने मानसिक रूप से दिवालिया हो जाने के संकेत दिए हैं. झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता ने कहा कि फिल्म के प्रदर्शन की क्रोनोलॉजी इशारा करती है कि कर्नाटक चुनाव में लाभ लेने के लिए इस फिल्म को प्रदर्शित किया गया है और या भाजपा के नेताओं द्वारा ही स्पॉन्सर्ड फिल्म है. मनोज पांडे ने कहा कि पूरी फिल्म में एक धर्म विशेष के लोगों को दूसरे धर्म विशेष के लोगों से लड़वाने की कोशिश की गई है. उन्होंने कहा कि भाजपा इन बेवजह की मुद्दों की जगह अगर महंगाई, बेरोजगारी, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट, अपने चंद दोस्तों को पीएम द्वारा मदद पहुंचाने जैसे मुद्दों पर कुछ बोलती तो जनता का कुछ भला हो जाता. झामुमो नेता ने कहा कि फिल्म 'द केरल स्टोरी' के बहाने धार्मिक भावना भड़का कर भाजपा इस मुद्दे पर चुनावी लाभ लेना चाहती है.
यह भी पढ़ें:The Kerala Story Collection : बंगाल में बैन के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का जलवा जारी, किया 50 करोड़ का आंकड़ा पार
क्या मणिपुर जैसे हालात झारखंड में भी बनाना चाहते हैं संजय सेठ- अनिता यादव:भारतीय जनता पार्टी के सांसद संजय सेठ द्वारा विवादित फिल्म 'द केरल स्टोरी' को झारखंड में टैक्स फ्री करने की मांग पर आग बबूला हुई राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष अनीता यादव ने कहा कि क्या भाजपा सांसद झारखंड को मणिपुर बनाना चाहते हैं? उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि इस फिल्म में ऐसा क्या है, जो इसे टैक्स फ्री किया जाए. राजद नेता ने कहा कि भाजपा के नेता गुजरात में गायब हो गयी करीब 40 हजार बेटियों को लेकर सवाल क्यों नहीं उठाते हैं. राजद नेता ने कहा कि फिल्म स्क्रीन पर दिखाया जा रहा है, जिसे फिल्म देखना है, वह देखें, जिसे नहीं देखना, वह ना देखें. लेकिन इसे टैक्स फ्री क्यों किया जाए.