सीएम से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिंडल, योगेंद्र साव और निर्मला देवी पर हुए मुकदमे की सीआईडी जांच की मांग - demand to investigation on Yogendra Saw and Nirmala Devi
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी का एक शिष्टमंडल ने मंगलवार राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की और बड़कागांव के पूर्व विधायक योगेंद्र साव और निर्मला देवी समेत दर्जनों ग्रामीणों पर हुए मुकदमे की सीआईडी जांच कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है. साथ ही पूर्व विधायक निर्मला देवी के राज्य बदर के आदेश को वापस कराने की मांग भी की है.
![सीएम से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिंडल, योगेंद्र साव और निर्मला देवी पर हुए मुकदमे की सीआईडी जांच की मांग Congress delegation met CM Hemant](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9653358-30-9653358-1606232962569.jpg)
रांची: झारखंड कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल सीएम हेमंत सोरेन से मिला. प्रतिनिधिमंडल ने योगेंद्र साव और उनकी पत्नी निर्माल देवी को लेकर एक ज्ञापन सौंपा. झारखंड कांग्रेस का मानना है कि पिछली सरकार में किसानों के मुआवजा को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन को कुचलने के लिए पूर्व की रघुवर सरकार ने वर्तमान विधायक के परिजनों सहित अनेक ग्रामीणों पर दर्जनों मुकदमे दायर कर किसानों के आवाज को दबाने का भरपूर प्रयास किया था.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिष्टमंडल के द्वारा किए गए मांगों को गंभीरता से सुनते हुए यह आश्वस्त किया कि जल्द ही मांगों पर कानूनी सलाह लेते हुए कार्रवाई की जाएगी और जो बेगुनाह है, उन्हें इंसाफ मिलेगा. कांग्रेस शिष्टमंडल में राज्य के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, विधायक बन्धु तिर्की, दीपिका पाण्डेय सिंह, उमाशंकर अकेला, राजेश कच्छप, अम्बा प्रसाद, प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष संजय पासवान, मानस सिन्हा, प्रवक्ता शमसेर आलम उपस्थित थे.