रांचीः सरायकेला में हुए मॉब लिंचिंग की घटना के बाद राजनीतिक तेज हो गई है. मंगलवार को मॉब लिंचिंग को लेकर रांची महानगर कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि मंडल ने जिले के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधि मंडल ने उपायुक्त से इस तरह के घटनाओं को रोकने की गुहार लगाई है. ऐसी घटना पर रोक लगाने के लिए प्रशासन सक्रियता बरते. जिससे भविष्य में रांची जिले में ऐसी घटना ना हो.
रांची महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय पांडे ने मॉब लिंचिंग को लेकर कहा कि लगातार इस तरह की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है जो लोगों के लिए चिंता का विषय है. उन्होंने कहा है कि अगर ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए सरकार की तरफ से गंभीरता नहीं दिखाई जाती है, तो सड़क से लेकर सदन तक कांग्रेस आंदोलन करेगी. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री और मंत्रियों से कोई उम्मीद नहीं है. अब बस प्रशासनिक पदाधिकारियों से ऐसी घटनाओं के रोकथाम के लिए पहल करने की उम्मीद है. उन्होंने कहा है कि राजनीतिक लाभ के लिए सरकार ऐसी घटनाओं को सांप्रदायिक मुद्दा बना रही है. जिसे इसका फायदा आगामी चुनाव में उठाया जा सके.