रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 5 जुलाई को संसद में पेश होने वाले केंद्र के बजट पर सरकार को घेरा है. JPCC के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि इससे पहले जो बजट पेश किया गया था उसे अब तक पूरा नहीं किया गया है. फिर दोबारा सत्ता में बीजेपी सरकार है, ऐसे में कई लोक लुभावन बातें और योजनाओं की घोषणा की जाएगी. बजट से यही उम्मीद जताई जा रही है.
प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि केंद्र सरकार के प्रमुख आय का स्रोत GST था लेकिन उसका मिनिमम टारगेट भी केंद्र सरकार पूरा नहीं कर पाई है. वहीं, दूसरी तरफ केंद्र ने राज्य सरकारों को ये आश्वासन दिया था कि उनका घाटा केंद्र पूरा करेगी. उस पर भी कोई काम नहीं हुआ है.