झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बजट को लेकर कांग्रेस ने केंद्र को घेरा, कहा- GST का मिनिमम टारगेट भी नहीं पूरा कर पाई सरकार - झारखंड न्यूज

केंद्र सरकार 5 जुलाई को बजट पेश करेगी. बजट को लेकर विपक्षी दलों ने सत्तारूढ़ बीजेपी को घेरना शुरू कर दिया है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने बजट को लोक लुभावन बताते हुए कहा कि बजट से कुछ खास की उम्मीद नहीं है.

प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव

By

Published : Jul 3, 2019, 6:27 PM IST

रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 5 जुलाई को संसद में पेश होने वाले केंद्र के बजट पर सरकार को घेरा है. JPCC के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि इससे पहले जो बजट पेश किया गया था उसे अब तक पूरा नहीं किया गया है. फिर दोबारा सत्ता में बीजेपी सरकार है, ऐसे में कई लोक लुभावन बातें और योजनाओं की घोषणा की जाएगी. बजट से यही उम्मीद जताई जा रही है.

प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि केंद्र सरकार के प्रमुख आय का स्रोत GST था लेकिन उसका मिनिमम टारगेट भी केंद्र सरकार पूरा नहीं कर पाई है. वहीं, दूसरी तरफ केंद्र ने राज्य सरकारों को ये आश्वासन दिया था कि उनका घाटा केंद्र पूरा करेगी. उस पर भी कोई काम नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें-धोनी के संन्यास की खबरों से फैंस मायूस, कहा- माही के बिना क्रिकेट की कल्पना नहीं

उन्होंने सरकार की आर्थिक नीति पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि देश आर्थिक नीति चिंता का विषय बनते जा रही है. वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लेकर शाहदेव ने कहा कि देश भर के लोगों को उनसे काफी उम्मीदें हैं. आर्थिक फ्रंट पर देश काफी जूझ रहा है. ऐसे में लोगों को उनसे काफी उम्मीदें हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं लगता है कि आम लोगों को इस बजट से कोई खास राहत मिलने जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details