झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने एनडीए को दी जीत की बधाई, कहा- हमने दी कड़ी चुनौती, संघर्ष रहेगा जारी - रांची न्यूज

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी को जीत की बधाई दी है. कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि भले ही चुनाव परिणाम महागठबंधन के पक्ष में नहीं है लेकिन जनमुद्दों को लेकर कांग्रेस और सहयोगी दलों ने बीजेपी को कड़ी चुनौती दी है.

प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने बीजेपी को दी जीत की बधाई

By

Published : May 24, 2019, 6:07 AM IST

रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी को बधाई दी है. प्रदेश कांग्रेस ने बधाई देते हुए कहा कि लोकतंत्र में जनता ही मालिक होती है. जनता का आदेश स्वीकार है. चुनाव में हार को लेकर कांग्रेस ने कहा कि झारखंड में एनडीए को कांग्रेस ने कड़ी चुनौती दी है और ये संघर्ष आगे भी जारी रहेगा.

प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने बीजेपी को दी जीत की बधाई

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को बधाई दी है. उन्होंने महागठबंधन में शामिल सभी उम्मीदवारों और संगठन के सभी नेताओं कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि झारखंड में मुद्दों के आधार पर पूरे दमखम से चुनाव लड़ा गया. जिसमें सभी ने अहम भूमिका निभाई है. परिणाम भले महागठबंधन के पक्ष में ना आया हो लेकिन एनडीए को झारखंड में कड़ी चुनौती मिली है. उन्होंने कहा कि लोहरदगा और खूंटी में कांटे का संघर्ष हुआ है. चुनाव में वैचारिक लड़ाई लड़ने की बात करते हुए उन्होंने कहा कि जनमुद्दों को लेकर हमारा संघर्ष आगे भी जारी रहेगा. जनता ने जिन पर विश्वास किया है. अब उनकी बारी है कि वह जनता के विश्वास पर खरा उतरकर जन आकांक्षाओं को पूरा करें.

ये भी पढ़ें-सिंहभूम के लोगों पर चला गीता का 'उपदेश', लक्ष्मण गिलुवा नहीं बचा पाए अपना ताज

बता दें कि झारखंड के 14 लोकसभा सीट में से 7 सीटों पर महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. जिसमें पूर्वी सिंहभूम से कांग्रेस प्रत्याशी गीता कोड़ा ने बढ़त बनाया है तो वहीं, राजमहल से महागठबंधन की ओर से जेएमएम प्रत्याशी विजय हांसदा ने बढ़त बनाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details