झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बीजेपी के जनसंपर्क अभियान पर कांग्रेस की टिप्पणी, बताया- जनता की आंख में धूल झोंकने वाला कैंपेन - Congress state spokesperson Shamsher Alam took a dig at BJP

कांग्रेस ने बीजेपी द्वारा चलाए जा रहे जनसंपर्क अभियान को जनता की आंखों में धूल झोंकने वाला अभियान करार दिया है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम ने कहा है कि जिस तरह से बीजेपी अभियान चला जा रही है इससे स्पष्ट हो गया है कि बीजेपी कोरोना काल में जनता के प्रति कितनी गंभीर है.

Congress comment on BJP public relations campaign
बीजेपी के जनसंपर्क अभियान पर कांग्रेस की टिप्पणी

By

Published : Jun 10, 2020, 5:04 PM IST

रांची. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बीजेपी द्वारा चलाए जा रहे जनसंपर्क अभियान को जनता की आंखों में धूल झोंकने वाला अभियान करार दिया है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम ने बुधवार को कहा है कि कोरोना महामारी की इस दुख की घड़ी में जहां बीजेपी को डोर टू डोर राशन किट और स्वास्थ्य से संबंधित सामग्री लेकर जानी चाहिए थी, वहां बीजेपी नेताओं द्वारा जनता के बीच झूठ के पुलिंदा वाले पंपलेट लेकर जाया जा रहा है.


कांग्रेस के झारखंड प्रवक्ता ने कहा है कि जिस तरह से बीजेपी अभियान चला जा रही है इससे स्पष्ट हो गया है कि बीजेपी कोरोना काल में जनता के प्रति कितनी गंभीर है. उन्होंने कहा है कि देश की जनता अपनी जान बचाने के लिए सरकार की गाइडलाइन लॉकडाउन और अनलॉक का पालन कर रही है. वहीं, बीजेपी अपनी झूठी उपलब्धि बताकर डोर टू डोर जाने के लिए बेताब है. जनता रोजगार और अपने स्वास्थ्य के लिए परेशान है तो बीजेपी अपनी पार्टी की मजबूती करने के लिए चिंतित है.

ये भी पढ़ें: रांची के लिए निकले तेजस्वी यादव, जन्मदिन पर लालू यादव से करेंगे मुलाकात

शमशेर आलम ने कहा कि बीजेपी द्वारा देश में किए गए ऐसे कई निर्णय लिए जा रहे हैं. जिससे देश में भय का वातावरण भी पैदा हुआ है. इनके निर्णय से देश के सामाजिक ताने-बाने को नुकसान उठाना पड़ा है और देश के सभी तबके अपने को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. जब जनता मदद की मांग करती है तो सरकार आत्मनिर्भर बनने की सलाह देती है. उन्होंने कहा कि वर्तमान कोरोना संकट के दौर में अपनी कमियों से जनता का ध्यान हटाने के लिए बीजेपी अभियान चलाकर अपना पीठ थपथपाने का प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details