झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बाद लगातार कांग्रेस कार्यालय सक्रिय, मजदूरों को राहत पहुंचाने के लिए आंकड़े किए जा रहे हैं इकट्ठा

झारखंड में कांग्रेस पार्टी बाहर फंसे लोगों की मदद करने में लगातार जुटी हुई है. बता दें कि कांग्रेस राज्य के बाहर फंसे मजदूरों का डाटा तैयार करने में जुटी हुई, ताकि जल्द से जल्द से लोगों को सहयोग मिल सके.

congress active for workers
मजदूरों के लिए सक्रिय कांग्रेस

By

Published : May 7, 2020, 4:05 PM IST

रांची: कोविड-19 की वजह से लॉकडाउन के बाद कांग्रेस पार्टी लगातार सक्रिय है. यही वजह है कि जहां विपक्ष की बीजेपी का कार्यालय बंद पड़ा हुआ है, तो वहीं कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में राहत निगरानी समिति के जरिए लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया जा रहा है.

देखें पूरी खबर

वहीं, शीर्ष नेतृत्व के मजदूरों के रेल किराए के भुगतान की घोषणा के बाद झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी मजदूरों का आंकड़ा जुटाने में लगी है. इसके लिए 5 सदस्य कोऑर्डिनेशन कमिटी बनाई गई है, जो मजदूरों की जानकारी सभी जिलों से इकट्ठा कर रही है. दरअसल, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के रेल किराए पर लिए गए निर्णय के बाद झारखंड कांग्रेस राज्य के बाहर फंसे मजदूरों का डाटा तैयार करने में जुट गया है. इसके लिए कांग्रेस भवन में अलग से एक और कंट्रोल रूम तैयार किया गया है. जिसका जिम्मा पांच सदस्य कमिटी को दिया गया है. झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा ने इसको लेकर कहा कि इस कंट्रोल रूम के जरिए मजदूरों की जानकारी इकट्ठा की जा रही है, ताकि उन्हें सहयोग पहुंचाया जा सके. उन्होंने कहा कि लगातार लोग उनसे संपर्क कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- झारखंड बीजेपी अध्यक्ष को दिल का दौरा, रिम्स में हुए भर्ती

वहीं, झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने मजदूरों को मदद पहुंचाने के लिए सभी जिलों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. कंट्रोल रूम के सदस्य रविंद्र सिंह ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान कोरोना संकट के दौरान कांग्रेस पार्टी लगातार लोगों की सहायता के लिए काम कर रही है. जबकि विपक्ष की बीजेपी सिर्फ आलोचना करने में व्यस्त हैं और बीजेपी नेता घरों में बंद है. उन्होंने कहा कि उनके जरिए सिर्फ बयानबाजी की जा रही है. जबकि कांग्रेस जमीनी स्तर पर काम कर जरूरतमंदों को मदद पहुंचा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details