रांची: कोविड-19 की वजह से लॉकडाउन के बाद कांग्रेस पार्टी लगातार सक्रिय है. यही वजह है कि जहां विपक्ष की बीजेपी का कार्यालय बंद पड़ा हुआ है, तो वहीं कांग्रेस स्टेट हेड क्वार्टर में राहत निगरानी समिति के जरिए लोगों को राहत पहुंचाने का काम किया जा रहा है.
वहीं, शीर्ष नेतृत्व के मजदूरों के रेल किराए के भुगतान की घोषणा के बाद झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी मजदूरों का आंकड़ा जुटाने में लगी है. इसके लिए 5 सदस्य कोऑर्डिनेशन कमिटी बनाई गई है, जो मजदूरों की जानकारी सभी जिलों से इकट्ठा कर रही है. दरअसल, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के रेल किराए पर लिए गए निर्णय के बाद झारखंड कांग्रेस राज्य के बाहर फंसे मजदूरों का डाटा तैयार करने में जुट गया है. इसके लिए कांग्रेस भवन में अलग से एक और कंट्रोल रूम तैयार किया गया है. जिसका जिम्मा पांच सदस्य कमिटी को दिया गया है. झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा ने इसको लेकर कहा कि इस कंट्रोल रूम के जरिए मजदूरों की जानकारी इकट्ठा की जा रही है, ताकि उन्हें सहयोग पहुंचाया जा सके. उन्होंने कहा कि लगातार लोग उनसे संपर्क कर रहे हैं.