रांची: ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम और एक ठेकेदार के फोन पर बातचीत के वायरल ऑडियो को लेकर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया दी है. साथ ही बीजेपी पर इस मुद्दे को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया है. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने कहा है कि मामा-भांजे का फोन पर बात करना कोई गुनाह नहीं है.
आलमगीर आलम और ठेकेदार के वायरल ऑडियो पर बोली कांग्रेस, मामा-भांजे की बात पर राजनीति कर रही BJP - रामेश्वर उरांव ऑन वायल ऑडियो
ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम और एक ठेकेदार के बीच फोन पर बातचीत का एक ऑडियो वायरल हुआ हो रहा है. इसको लेकर बीजेपी ने सरकार के मंत्री पर ठेका मैनेज कराने का आरोप लगाया था. इसको लेकर गुरुवार को का कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सह वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगाया है.
आलमगीर आलम
ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने चर्चा के लिए सरकार से संसद का डिजिटल सत्र बुलाने की मांग की
इस मामले को लेकर बीजेपी ने बीते दिन सवाल खड़े किए थे. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने बड़हरवा प्रकरण को लेकर हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा है और कहा है कि ठेका मैनेज कर जनहित के कार्यों की बोली लगाई जा रही है. जिसमें सरकार के मंत्री और मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि शामिल है. ऐसे में उन्होंने कहा है कि मंत्री आलमगीर आलम को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए.