झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

दुमका और बेरमो विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तैयारी, कांग्रेस ने जीत का किया दावा - झारखंड उपचुनाव न्यूज

झारखंड में दुमका और बेरमो विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इसे लेकर सभी दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है. बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान ही इन दोनों सीटों पर वोटिंग होने की संभावना है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा कि दोनों सीटों पर गठबंधन के उम्मीदवार की जीत तय है, क्योंकि 6 महीने के कोरोना काल में गठबंधन की सरकार के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है.

congress-claims-victory-in-dumka-and-bermo-assembly-by-elections
कांग्रेस ने किया उपचुनाव में जीत का दावा

By

Published : Sep 6, 2020, 3:05 PM IST

रांची: झारखंड के 2 सीट दुमका और बेरमो विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल ने तैयारियां शुरू कर दी है, हालांकि अब तक चुनाव आयोग की ओर से तिथि का निर्धारण नहीं हुआ है, लेकिन बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान इन दोनों सीटों पर भी उपचुनाव होने की संभावना है. ऐसे में झारखंड की सत्ता में शामिल कांग्रेस पार्टी ने दावा किया है कि इन दोनों उपचुनाव में बीजेपी को करारी हार मिलेगी.

जानकारी देते आलोक दुबे


कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक दुबे ने दुमका और बेरमो विधानसभा सीट के उपचुनाव को लेकर कहा कि पार्टी ने गठबंधन की ओर से इन दोनों सीटों के लिए चुनाव की तैयारी पूरी कर ली है और दोनों सीटों पर गठबंधन के उम्मीदवार की जीत तय है, क्योंकि 6 महीने के कोरोना काल में गठबंधन की सरकार के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ा है, गठबंधन दल के लोग इस संक्रमण काल में लगातार लोगों की सहायता के लिए आगे आए हैं, जबकि बीजेपी के लोगों ने घरों में बंद होकर आराम किया है.


इसे भी पढे़ं:-शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों को दिया तोहफा, कहा- शिक्षक अपने गृह जिले में करेंगे काम


आलोक दुबे ने कहा है कि 6 महीने के कोरोना काल में विपक्षी दल और पूर्व मुख्यमंत्रियों ने सिर्फ पत्र लिखकर अपनी उपलब्धियां और अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है, जिसे राज्य की जनता ने देखा है और जनता गठबंधन के सरकार के कार्यों का मूल्यांकन भी कर रही है, ऐसे में दोनों सीटों के उपचुनाव में बीजेपी पूरी तरह से साफ हो जाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी की स्थिति देश से लेकर सभी राज्यों में बुरी हो गई है, बीजेपी जनता को गुमराह कर रही है. उन्होंने दावा किया है कि जिस तरह से आम चुनाव में बीजेपी को जनता ने बाहर किया था, वैसे ही इस उपचुनाव में भी बीजेपी को बाहर का रास्ता जनता दिखाइएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details