रांची: झारखंड में 20 सूत्री और निगरानी समिति के गठन पर रस्साकशी के बीच कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के दावे ने कई सवालों को खड़ा कर दिया है. रामेश्वर उरांव के जल्द ही 20 सूत्री के गठन के बयान पर इसके फार्मूले को लेकर चर्चा तेज हो गई है. राज्य के सियासी हलकों में जहां पूरी प्रक्रिया के ठंडे बस्ते में जाने के कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं, कांग्रेस अपने अध्यक्ष के बयान के साथ खड़ी है. इस मसले पर झारखंड कांग्रेस का कहना है कि मुख्यमंत्री से कांग्रेस की एक समिति ने बात की है. कांग्रेस के मुताबिक अगस्त के पहले हफ्ते में सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएगी.
ये भी पढ़ें-बोर्ड-निगम को लेकर सत्तारूढ़ दलों में घमासान, कांग्रेस-आरजेडी से मांगी गई लिस्ट
समन्वय बनाकर होगा समझौता
20 सूत्री गठन को लेकर कांग्रेस ने एक समिति बनाई है जो गठबंधन के घटक दलों के साथ इस मुद्दे पर समन्वय स्थापित करेगी. इस समिति में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर रामेश्वर उरांव, नेता विधायक दल आलमगीर आलम, कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, राजेश ठाकुर शामिल हैं. हाल ही में इस समिति में प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम और अमूल्य नीरज खलखो को भी जोड़ा गया है. कांग्रेस के इस समिति के साथ जेएमएम के दो नेता और आरेजडी भी अपनी बात रखेगा. रामेश्वर उरांव के मुताबिक सहयोगी दलों के बीच समन्वय स्थापित कर फार्मूला तैयार किया जाएगा और इस महीने के अंत तक 20 सूत्री के गठन के लिए सारी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएगी.