रांची: कांग्रेस के विधायकों ने राज्यसभा चुनाव में पूर्व सांसद फुरकान अंसारी को उम्मीदवार बनाने की गुहार केंद्रीय नेतृत्व से लगाई थी. लेकिन केंद्रीय नेतृत्व ने विधायकों की बात नहीं सुनी और शहजादा अनवर को चुनावी मैदान में उतारा है. जिसके बाद इस बात को लेकर कांग्रेस परेशान है कि कहीं यह उल्टा न पड़ जाए. इस मुद्दे पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता का कहना है कि पार्टी के अंदर कोई भी गड़बड़ नहीं है और सभी विधायक पार्टी के साथ हैं.
फुरकान अंसारी को उम्मीदवार बनाने पर केंद्रीय नेतृत्व ने नहीं दी तवज्जो, रास चुनाव में दिख सकता है असर! - कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता
राज्यसभा चुनाव में फुरकान अंसारी को उम्मीदवार बनाने के लिए कांग्रेस विधायकों के लिखे गए पत्र के बाद अब इस बात की चर्चा हो रही है कि आलाकमान ने पत्र को तवज्जो क्यों नहीं दी. चर्चा यह भी है कि इससे कुछ विधायक नाराज है कि उनकी बात को केंद्रीय नेतृत्व ने नहीं सुना. हालांकि इस बात से प्रदेश कांग्रेस इन्कार कर रही है कि विधायकों की उपेक्षा पार्टी में हो रही है.
कांग्रेस नेता
ये भी देखें- कोरोना इफेक्ट: स्वास्थ्य मंत्री ने CM से किया आग्रह, सभी शिक्षण संस्थान बंद करवाने की अपील
इसको लेकर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा है कि केंद्रीय नेतृत्व की अनदेखी जैसी कोई बात नहीं है. यह पत्र उम्मीदवार की घोषणा के पहले की है और पार्टी के अंदर कोई विरोधाभास की स्थिति नहीं है. बल्कि सभी विधायक पार्टी उम्मीदवार के साथ हैं.