रांची: भारत रत्न बाबा साहेब डाॅ भीम राव अंबेडकर की जयंती समारोह बुधवार को 'समता दिवस’ के रूप में राज्य की प्रदेश कांग्रेस कमेटी के तत्ववाधान में कांग्रेस भवन सभागार में मनाई गई. इस समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष सह मंत्री डाॅ. रामेश्वर उरांव ने डाॅ. भीम राव अंबेडकर के प्रतिमा के सामने दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि दी.
'समता दिवस’ के रूप में कांग्रेस ने मनाई अंबेडकर जयंती, मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ. रामेश्वर उरांव हुए शामिल
रांची में भारत रत्न बाबा साहेब डाॅ भीम राव अंबेडकर की जयंती 'समता दिवस’ के रूप में मनाई गई. प्रदेश कांग्रेस कमिटी के तत्ववाधान में कांग्रेस भवन सभागार में समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सह मंत्री डाॅ. रामेश्वर उरांव शामिल हुए.
ये भी पढ़ें-बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मनाई गई 130वीं जयंती, माल्यार्पण कर किया गया याद
शोषित पीड़ित समाज को आगे बढ़ने की दी प्रेरणा
इस मौके पर डाॅ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि कुछ लोगों ने समाज को बांटा है जबकि, बाबा साहेब ने संविधान बनाकर समाज को जोड़ा है. भीम राव अंबेडकर ने देश में शांति, भाईचारा और विकास के लिए काम किया. संविधान में उन्होंने जो प्रस्तावना बनाई है, उसमें आम जनता के लिए मौलिक अधिकार दिए गए हैं, उससे देश में छुआ -छूत का अंत हुआ और देश प्रगति के पथ पर अग्रसर हुआ है. उनकी सोच इतनी बड़ी थी कि शिक्षा के क्षेत्र में देश को आगे बढ़ाया और शोषित पीड़ित समाज के दबे कुचले लोगों से को शिक्षित किया. बाबा साहेब ने संगठित हो और संघर्ष करो का नारा भी दिया. वहीं, निरंजन पासवान के कहा कि डाॅ. भीम राव अम्बेडकर समता मूलक समाज की परिकल्पना कर संविधान में सभी वर्गों को एक समान सम्मान दिया है.