रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में तमाम पार्टियां अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में नामांकन पर्चा दाखिल कर रही है. वहीं, कांग्रेस के कांके विधानसभा प्रत्याशी सुरेश बैठक ने शुक्रवार को नामांकन किया.
कांके विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ने किया नामांकन, कहा- कार्यकर्ताओं ने दिलाया टिकट - पूर्व डीजीपी राजीव कुमार का कटा टिकट
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों में नामांकन का दौर चल रहा है. इसी कड़ी में कांके सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश बैठा ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया. आपको बता दें कि कांग्रेस पहले पूर्व डीजीपी राजीव कुमार को कांके विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया था, लेकिन कार्यकर्ताओं के दबाव के बाद उनका टिकट काटकर सुरेश बैठा को दिया गया है.
ये भी देखें- चुनाव के पहले पत्थलगड़ी समर्थकों पर कसेगा शिकंजा, सात जिलों से मांगी गई रिपोर्ट
आपको बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश बैठा से पहले कांग्रेस ने पूर्व डीजीपी राजीव कुमार को कांके विधानसभा क्षेत्र का प्रत्याशी बनाया था, लेकिन कार्यकर्ताओं के दबाव के बाद उनका टिकट काटकर सुरेश बैठा को टिकट दिया गया है. सुरेश बैठा ने कहा कि कांके में इस बार बदलाव होगा, सत्तारूढ़ पार्टी ही ज्यादातर कांके विधानसभा क्षेत्र का नेतृत्व करती रही है, लेकिन इस क्षेत्र में विकास बिल्कुल नहीं हुआ. इस बार बदलाव होगा और महागठबंधन की जीत होगी. साथ ही उन्होंने कहा कि जनता जनार्दन है और जनता का प्यार मिलेगा तो इस बार कांके विधानसभा में मूलभूत सुविधाओं को रखने का काम करेंगे.
TAGGED:
झारखंड विधानसभा चुनाव 2019