रांचीः मांडर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी की जीत हुई है. कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की ने अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी उम्मीदवार गंगोत्री कुजूर को 23690 वोटों से परास्त किया है. जीत मिलने के बाद उन्हें बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है. शिल्पी के पिता और कांग्रेस नेता बंधु तिर्की ने पुत्री के विजयी पर उन्हें बधाई दी है. कांग्रेस पार्टी की जीत को लेकर झारखंड कांग्रेस में जश्न का माहौल है.
इसे भी पढ़ें- शिल्पी नेहा तिर्की की जीत के बाद कांग्रेस कार्यालय में जश्न, राजेश ठाकुर ने कहा- BJP के बड़बोलेपन को मिला जवाब
मांडर विधानसभा उपचुनाव के परिणाम आ चुके हैं. जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की को जीत हासिल हो चुकी है. कांग्रेस की जीत के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. कांग्रेस प्रत्याशी शिल्पी नेहा तिर्की के आवास पर हजारों की संख्या में कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. वहीं उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं. इस जीत के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि आने वाले समय में मांडर की जनता के लिए वह विकास का कार्य करेंगे ताकि जनता का आशीर्वाद उन पर बना रहे.
ईटीवी भारत की शिल्पी नेहा तिर्की से खास बातचीत वहीं पुत्री की जीत के बाद शिल्पी नेहा तिर्की के पिता वह मांडर के पूर्व विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि उपचुनाव में आए परिणाम भाजपा को करारा जवाब दिया है. जिस प्रकार से एस साजिश के तहत मेरी सदस्यता हटाई गयी इसको लेकर मांडर की जनता में आक्रोश था. लेकिन आज कांग्रेस पार्टी को दोबारा जीत दिलाकर भारतीय जनता पार्टी को मुंहतोड़ जवाब मांडर की जनता ने दिया है. बता दें कि शिल्पी नेहा तिर्की बीजेपी उम्मीदवार गंगोत्री कुजूर को 23 हजार से भी ज्यादा मतों से मात दी है.