रांचीः झारखंड में तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव 12 मई को होने हैं. धनबाद और चाईबासा लोकसभा सीटों से खड़े कांग्रेस के दोनों प्रत्याशी हाल ही में पार्टी में शामिल हुए हैं. ऐसे में दोनों प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. पार्टी ने उन पर भरोसा जताते हुए इन दोनों लोकसभा सीटों पर इन्हें जीत की जिम्मेदारी सौंपी है.
धनबाद और चाईबासा में कांग्रेस प्रत्याशियों पर जीत की जिम्मेदारी तीसरे फेज के वोटिंग में धनबाद और चाईबासा लोकसभा सीट पर महागठबंधन की ओर से कांग्रेस के प्रत्याशी कीर्ति आजाद और गीता कोड़ा पर पार्टी ने भरोसा जताया है. हालांकि इन दोनों सीटों पर खड़े प्रत्याशियों को लेकर लगातार सत्तारूढ़ बीजेपी का बयान आता रहा है कि कांग्रेस ने दो बोरो प्लेयर को बीजेपी प्रत्याशियों के डर से चुनावी मैदान में उतारा है. कांग्रेस का सीधे तौर पर कहना है कि चाईबासा और धनबाद लोकसभा सीट पर खड़े प्रत्याशी बाहरी नहीं बल्कि वहीं से जुड़े रहे हैं और संगठन की तरफ से उनको भरपूर सहयोग किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-राजधानी के तालाबों के अस्तित्व पर खतरा! सौंदर्यीकरण से राजधानी वासियों में नाराजगी
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा है कि सत्तारूढ़ बीजेपी हार की घबराहट की वजह से बिना वजह बयानबाजी करती आई है. वहीं, चाईबासा और धनबाद लोकसभा सीट पर खड़े कांग्रेस के प्रत्याशियों की जीत को देखते हुए बीजेपी घबराई हुई है. उन्होंने कहा कि चाईबासा लोकसभा सीट जहां महिला सशक्तिकरण का चुनाव होना है और उस पर प्रत्याशी गीता कोड़ा की जीत सुनिश्चित है. वो उस क्षेत्र से हमेशा जुड़ी रही हैं. तो वहीं धनबाद लोकसभा सीट पर खड़े प्रत्याशी कीर्ति आजाद भी धनबाद लोकसभा क्षेत्र से जुड़े रहे हैं. उन्होंने कहा कि 12 सालों तक कीर्ति आजाद ने बोकारो में नौकरी की है. वे उस क्षेत्र के लिए नए नहीं है. उनकी पहचान एक विश्व कप जीतने वाले क्रिकेट टीम के मेंबर के रूप में भी रही है. ऐसे में यह कहना गलत होगा कि कांग्रेस ने बोरो प्लेयर उतारा है.
बता दें कि झारखंड में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज में धनबाद, चाईबासा, गिरिडीह और जमशेदपुर में 12 मई को वोटिंग होनी है. जिसमें महागठबंधन की ओर से धनबाद लोकसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी कीर्ति आजाद और चाईबासा लोकसभा सीट पर गीता कोड़ा चुनावी मैदान में है. गठबंधन के घटक दल झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से जमशेदपुर लोकसभा सीट पर चंपई सोरेन और गिरिडीह पर जगन्नाथ महतो खड़े हैं.