रांची:चंदनकियारी से बीजेपी विधायक अमर बाउरी के सरकारी आवास पर मंत्री चंपई सोरेन के बेटे पर जबरन घुसने के मामले पर कांग्रेस मंत्री के बेटे के बचाव में सामने आई है. इसको लेकर गुरुवार को कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जब सरकार बदल गई है, तो पूर्व मंत्रियों को अपना आवास खुद ही छोड़ देना चाहिए.
पूर्व मंत्रियों को आवास छोड़ने में ही नैतिकता
पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक अमर बाउरी के सरकारी आवास में मंत्री चंपई सोरेन के बेटे का आवास में जबरन घुसने का मामला तूल पकड़ लिया है. मामले को लेकर बीजेपी जहां सत्ताधारी दल पर हमला बोला है, वहीं प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने इस मामले पर चंपई सोरेन और उनके बेटे के बचाव में सामने आई है. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने गुरुवार को कहा कि जब सरकार बदल गई, तो पूर्व मंत्रियों को खुद से सरकारी आवास छोड़ देना चाहिए. इसी में पूर्व मंत्रियों की नैतिकता है.
यह भी पढ़ें- गोड्डा: प्रदर्शनी के सहारे छात्रों ने दिखाया अपना हुनर, बच्चों की प्रतिभा निखारने की कोशिश
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि हो यह हो सकता है कि आवास आवंटन होने के बाद मंत्री चंपई सोरेन के बेटे आवास देखने गए होंगे, लेकिन बिना आवास आवंटन हुए वे आवास देखने गए होंगे, तो इसकी पूरी जानकारी उन्हें फिलहाल नहीं है. बता दें कि राज्य के परिवहन मंत्री चंपई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन पर कथित तौर पर बीजेपी विधायक अमर बाउरी के घर में घुसने और जबरन आवास देखने का आरोप लगा है. जिसके बाद कांग्रेस चंपई सोरेन के बेटे के बचाव में सामने आई है.