रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की ओर से देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया गया. पिछले 20 दिनों में रसोई गैस सिलिंडर की कीमत में लगभग 100 रुपये की बढ़ोत्तरी के खिलाफ कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री का अर्थी जुलूस निकालकर महंगाई के खिलाफ पुतला दहन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने मूल्य वृद्धि को वापस लेने और आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोत्तरी पर अंकुश लगाने की मांग की गयी. साथ ही प्रधानमंत्री के अर्थी को शहर के विभिन्न स्थलों पर रोक कर शोक प्रकट किया गया.
भाजपा ने दर्शाया दोहरा चरित्र
प्रदेश कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शकील अख्तर अंसारी ने कहा यूपीए शासनकाल में 10-15 पैसे भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोत्तरी होती थी, तो भाजपा सड़कों पर उतर कर नंगा नाच करती थी. लेकिन आज देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत लगभग सामान हो गयी और पेट्रोल की कीमत सौ रुपये के आसपास पहुंचने जा रही है, तो भाजपा नेताओं की चुप्पी उनके दोहरे चरित्र को दर्शाती है.
इसे भी पढ़ें- हाई कोर्ट के फैसले का बीजेपी ने किया स्वागत, कहा नेता प्रतिपक्ष को लेकर दावा मजबूत होगा