झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्रधानमंत्री पद की गरिमा हुई तार-तार, बीजेपी संवैधानिक संस्थानों का कर रही है दुरुपयोग: कांग्रेस - रांची न्यूज

कांग्रेस ने बीजेपी पर एक बार फिर संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने कहा कि प्रधानमंत्री के राजभवन में ठहरने से प्रधानमंत्री सहित राजभवन और राज्यपाल की गरिमा को भी ठेंस पहुंची है.

राजभवन का गेट

By

Published : Apr 24, 2019, 8:15 PM IST

रांची: प्रधानमंत्री के राजभवन में रात्रि विश्राम को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर एक बार फिर संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस का मानना है कि प्रधानमंत्री के राजभवन में ठहरने से प्रधानमंत्री की गरिमा तार-तार हुई है. साथ ही साथ राजभवन और राज्यपाल की गरिमा को भी ठेंस पहुंची है.

कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर

बता दें कि मंगलवार को प्रधानमंत्री के रांची में रोड शो के बाद राजभवन में ठहरने को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. प्रदेश कांग्रेस के मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ने कहा है कि चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए कि प्रधानमंत्री ने राजभवन में रुक किन-किन राजनीतिक दलों और नेताओं से मिलकर राजनीतिक चर्चा की है.

आगे उन्होंने कहा कि उनका राजभवन में ठहरना संवैधानिक संस्थान का दुरुपयोग करना है, जिससे राजभवन और राज्यपाल की गरिमा को भी ठेस पहुंची है. उन्होंने कहा कि पिछले 5 सालों से लगातार ओर से कांग्रेस बीजेपी की संवैधानिक संस्थाओं को बर्बाद करने को लेकर आवाज उठाती रही है, जिसका ताजा उदाहरण रांची में पीएम के रोड शो के बाद राजभवन में ठहरने के रूप में सामने आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details