झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रघुवर सरकार की राह पर हेमंत सरकार, क्या खाली मंत्री पद का हो रहा लॉलीपॉप की तरह इस्तेमाल - Jharkhand news today

झारखंड में मंत्रिमंडल(Cabinet) विस्तार का मामला ठंडे बस्ते में चला गया है, लेकिन बीजेपी सत्ता पक्ष पर हमला कर रही है. बीजेपी कहती है कि मंत्रिमंडल में जब तक कार्यों का बंटवारा नहीं होगा, तब तक अच्छे तरीके से कार्य नहीं हो सकता है. वहीं, कांग्रेस कहती है कि भाजपा को मंत्रिमंडल विस्तार पर बोलने की जरूरत नहीं है.

congress-bjp-face-to-face-on-jharkhand-cabinet-expansion
झारखंड मंत्रिमंडल विस्तार पर नहीं थम रहा विवाद

By

Published : Jun 22, 2021, 6:17 PM IST

Updated : Jun 22, 2021, 9:32 PM IST

रांचीःपूर्व की रघुवर सरकार की राह पर वर्तमान हेमंत सरकार(Hemant Government) चल रही है. रघुवर सरकार में एक मंत्री पद खाली रहा और मौजूदा हेमंत सरकार में भी एक मंत्री पद खाली है. इसको लेकर समय-समय पर सियासत भी तेज होती है, लेकिन फिर ठंडे बस्ते में चली जाती है. मजे की बात यह है कि रघुवर सरकार में एक मंत्री पद खाली होने पर विपक्ष में रही कांग्रेस कई आरोप लगाती थी. लेकिन अब सत्ता में रहने की वजह से भाजपा के पाले में गेंद डाल रही है.

यह भी पढ़ेंःझारखंड मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों पर डॉ. रामेश्वर उरांव ने लगाया विराम, कहा- सीएम लेंगे निर्णय

हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार चल रही है, जिसमें एक मंत्री पद खाली है. इस पर घटक दल अपना-अपना दावा पेश कर रहे हैं. इससे बीजेपी को सत्ता पक्ष पर हमला करने का मौका मिल गया है. हालांकि, रघुवर सरकार के कार्यकाल में कांग्रेस लगातार खाली पद को लेकर आरोप लगाती रही थी, लेकिन अब बीजेपी हमला कर रही है. बीजेपी विधायक नीरा यादव (BJP MLA Neera Yadav) कहती हैं कि मंत्रिमंडल में जब तक कार्यों का बंटवारा नहीं होगा, तब तक अच्छे तरीके से कार्य नहीं हो सकता है. मंत्रिमंडल में 12वां मंत्री बनाना चाहिए, लेकिन गठबंधन में आपसी खींचतान नहीं थम रहा है, जिससे मंत्री पद खाली है.

देखें पूरी रिपोर्ट

मंत्रिमंडल विस्तार पर बीजेपी को बोलने की जरूरत नहीं

कांग्रेस नेता और मंत्री आलमगीर आलम कहते हैं कि भाजपा को मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कुछ कहना शोभा नहीं देता है. भाजपा को कुछ बोलने से पहले अपना कार्यकाल देख लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब बहुमत की रघुवर सरकार थी, तब मंत्री पद खाली रखा था. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार करना मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है.

गठबंधन सरकार पर उठ रहे सवाल

वर्तमान गठबंधन सरकार में एक मंत्री पद खाली रहने पर सवाल उठाना लाजमी है. पूर्व सरकार में मंत्री पद खाली रहने पर लॉलीपॉप की तरह इस्तेमाल करने के आरोप लगे थे. कुछ वैसा ही आरोप वर्तमान की गठबंधन सरकार पर लगाया जा रहा है.

Last Updated : Jun 22, 2021, 9:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details