रांचीःपूर्व की रघुवर सरकार की राह पर वर्तमान हेमंत सरकार(Hemant Government) चल रही है. रघुवर सरकार में एक मंत्री पद खाली रहा और मौजूदा हेमंत सरकार में भी एक मंत्री पद खाली है. इसको लेकर समय-समय पर सियासत भी तेज होती है, लेकिन फिर ठंडे बस्ते में चली जाती है. मजे की बात यह है कि रघुवर सरकार में एक मंत्री पद खाली होने पर विपक्ष में रही कांग्रेस कई आरोप लगाती थी. लेकिन अब सत्ता में रहने की वजह से भाजपा के पाले में गेंद डाल रही है.
यह भी पढ़ेंःझारखंड मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों पर डॉ. रामेश्वर उरांव ने लगाया विराम, कहा- सीएम लेंगे निर्णय
हेमंत सोरेन के नेतृत्व में गठबंधन की सरकार चल रही है, जिसमें एक मंत्री पद खाली है. इस पर घटक दल अपना-अपना दावा पेश कर रहे हैं. इससे बीजेपी को सत्ता पक्ष पर हमला करने का मौका मिल गया है. हालांकि, रघुवर सरकार के कार्यकाल में कांग्रेस लगातार खाली पद को लेकर आरोप लगाती रही थी, लेकिन अब बीजेपी हमला कर रही है. बीजेपी विधायक नीरा यादव (BJP MLA Neera Yadav) कहती हैं कि मंत्रिमंडल में जब तक कार्यों का बंटवारा नहीं होगा, तब तक अच्छे तरीके से कार्य नहीं हो सकता है. मंत्रिमंडल में 12वां मंत्री बनाना चाहिए, लेकिन गठबंधन में आपसी खींचतान नहीं थम रहा है, जिससे मंत्री पद खाली है.