रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पिछली बीजेपी सरकार पर फ्लाईओवर के शिलान्यास के मामले पर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस का मानना है कि अपना पीठ थपथपाने के लिए बीजेपी ने जल्दबाजी में राष्ट्रपति से राजधानी में फ्लाईओवर निर्माण और स्मार्ट सड़क का शिलान्यास कराया, लेकिन अब तक एक भी फ्लाईओवर का निर्माण नहीं हो पाया. इससे राज्य की बदनामी हो रही है.
राज्य का छवि होता है खराब
दरअसल राष्ट्रपति का दौरा झारखंड में होने वाला है. ऐसे में वर्ष 2017 में बीजेपी सरकार के दौरान राष्ट्रपति ने शहर के दो फ्लाईओवर और स्मार्ट रोड प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया था, जिसमें हरमू और कांटाटोली फ्लाईओवर शामिल था. 3 साल बीतने के बाद एक भी फ्लाईओवर का निर्माण नहीं हो सका और न ही स्मार्ट रोड प्रोजेक्ट पूरा हुआ है. कांटाटोली फ्लाईओवर का काम शुरू तो जरूर हुआ, लेकिन अब तक उसमें पेंच बरकरार है. इस पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लाल किशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि सर्वोच्च पद पर बैठे लोगों को पिछली बीजेपी की सरकार ने गुमराह करने का काम किया है. नगर विकास मंत्री ने सभी मामलों को उलझा कर रखा, जब उन्हें निर्माण कार्य नहीं करना था तो शिलान्यास नहीं करवाना चाहिए था. इससे राज्य की छवि खराब हो रही है.