रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी की प्रवक्ता आभा सिन्हा ने शनिवार को शहर की मेयर आशा लकड़ा पर जम कर निशाना साधा. उन्होंने कहा है कि मेयर रांची में होल्डिंग टैक्स, वाटर टैक्स और ट्रेड लाइसेंस के लिए राशि वसूलने का कार्य स्पैरो सॉफ्टटेक को दिलाने के लिए परेशान है और काफी जद्दोजहद कर रही है, जो उस कंपनी के पहले के किये गये कारगुजारियों पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है.
और पढ़ें - करमा पर्व पर सीएम और राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं, मेजर ध्यानचंद को भी किया याद
मेयर पर सवाल
आभा सिन्हा सिन्हा ने कहा कि पहले टैक्स वसूलने का कार्य कर रही स्पैरो सॉफ्टटेक को सेवा विस्तार दिलाने के लिए मेयर जी तोड़ मेहनत कर रही है और नगर विकास सचिव और नगर आयुक्त को परेशान करने का काम कर रही है. मेयर का इस तरह का रवैया यह दर्शाता है कि स्पैरो सॉफ्टटेक की ओर से पहले किये गये कार्यों में मेयर की भी हिस्सेदारी रही होगी. उन्होंने कहा कि मेयर की ओर से नगर आयुक्त को अब तक तीन बार 6 जुलाई, 25 जुलाई और 14 अगस्त को पत्र लिखकर कंपनी को एक्सटेंशन देने का निर्देश दिया गया. उन्होंने सरकार से मांग की है कि स्पैरो सॉफ्टटेक की ओर से रांची नगर निगम के तहत पूर्व में किये गये कार्यों की जांच की जाए.