रांचीः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने एसीबी के काम में मेयर के हस्तक्षेप को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. पार्टी का मानना है कि मेयर अभी भी पिछली सरकार की आदतों से नहीं उबर पाई है, जिसका ताजा उदाहरण एसीबी के अधिकारियों को जांच से रोककर उन्होंने पेश किया है.
और पढ़ें- बाबूलाल मरांडी के स्वच्छ छवि और अनुभव का भाजपा को फायदा मिलेगाः अमित मंडल
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि महागठबंधन की सरकार जनता के प्रति पूरी तरह से संवेदनशील है और कार्य संस्कृति में वास्तविक आधार पर बदलाव करने का प्रयास कर रही है. लेकिन मेयर आशा लकड़ा की ओर से एसीबी अधिकारियों जांच से रोकना दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि कहीं ना कहीं पिछली सरकार की आदत आड़े आ गई है. उन्होंने कहा कि बदलाव की बयार चल पड़ी है और जल्द ही इसका पॉजिटिव रिजल्ट देखने को मिलेगा.
बता दें कि एसीबी नगर निगम में जांच करने बुधवार को पहुंची, जिसके बाद मेयर आशा लकड़ा ने जांच नहीं करने का आग्रह अधिकारियों से किया. इस दौरान कानूनी प्रावधान को लेकर मेयर और एसीबी के अधिकारियों के बीच वाद विवाद भी हुआ. साथ ही मेयर आशा लकड़ा ने एसीबी की कार्रवाई को सरकार की सोची-समझी साजिश और बदले की भावना करार दिया है.