रांची: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दुबे ने मंगलवार को बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान को सार्वजनिक करने वाले निशिकांत दुबे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई होनी चाहिए.
महामारी कानून के तहत विधिसम्मत कार्रवाई
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर केंद्र सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी किये गये हैं. जिसमें यह स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किया गया है कि कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान को कोई सार्वजनिक नहीं करेगा और ऐसा करना अपराध माना जाएगा. ऐसे में उन्होंने कहा कि ऐसा करने वाले व्यक्ति के खिलाफ महामारी कानून के तहत विधिसम्मत कार्रवाई की जानी चाहिए.