झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Budget 2020 Reactions: कांग्रेस ने कहा- शब्दों के जाल में संपत्ति बेचने वाला बजट - कांग्रेस का भाजपा पर प्रहार बजट को लेकर

शनिवार को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट पेश किया. इस बजट पेशी के बाद झारखंड के राजनीतिक गलियारों में बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम ने कहा कि यह संपत्ति बेचने वाला बजट है.

आम बजट पर कांग्रेस ने लिया सरकार को आड़े हाथ, कहा- लोकलुभावन, शब्दों के जाल वाला और संपत्ति बेचने वाला बजट
शमशेर आलम

By

Published : Feb 1, 2020, 5:28 PM IST

रांचीः शनिवार को पेश किए गए आम बजट को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने सीधे तौर पर कहा है कि जिस तरह से सरकार ने एलआईसी को बेचने का प्रयास किया है. उससे यही जाहिर होता है कि यह संपत्ति बेचने वाला बजट है, साथ ही 10% का जीडीपी प्राप्त करना भी मुश्किल दिख रहा है.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- केंद्रीय बजट 2020 पर लाइव अपडेट

शब्दों के जाल वाला और संपत्ति बेचने वाला बजट

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम ने शनिवार को कांग्रेसी स्टेट हेड क्वार्टर में आम बजट को लेकर कहा है कि आम जनता को इस बजट से काफी उम्मीदें थी. लेकिन ना ही महंगाई को लेकर कोई बात की गई और ना ही रोजगार को लेकर कोई चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि किसानों के लिए भी कोई पुख्ता स्कीम और योजना तक की बात नहीं की गई. रेलवे नवीनीकरण को लेकर भी कोई बात सामने नहीं आई. सिर्फ तेजस पर फोकस किया गया. उन्होंने कहा कि इनकम टैक्स में जो जनता को उम्मीद थी. वह पूरी नहीं हुई है, थोड़ी कमी जरूर आई है. लेकिन सरकार को इसमें और कमी लाने की जरूरत थी. उन्होंने कहा है कि इससे साफ लगता है कि यह लोकलुभावन बजट है, शब्दों के जाल वाला और संपत्ति बेचने वाला बजट है.
बता दें कि मुख्य रूप से इस बजट में 5 लाख तक की आय में 0% टैक्स, 5 लाख से 7.50 लाख तक की आय के लिए 10% टैक्स, 7.50 लाख से 10 लाख तक आय के लिए 15% टैक्स, 10 लाख से 12.50 लाख तक आय के लिए 20% टैक्स की बात कही गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details