रांची:राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे और सुरक्षा कारणों से रिम्स के पेइंग वार्ड से शिफ्ट किया जाना है. इसे लेकर भाजपा नेताओं की ओर से लगातार टिप्पणी की जा रही है, जिसे झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ताओं ने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस का चरित्र हमेशा अपने नेताओं का सम्मान करने की रही है. सच तो यह है कि भाजपा और केंद्र सरकार लालू यादव से अब भी खौफ खाती है. इसलिए इस तरह की घटिया बयानबाजी की जाती है.
भाजपा नेताओं के पेट में क्यों हो रहा है दर्द
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव एकीकृत बिहार में मुख्यमंत्री और केंद्र में मंत्री रह चुके हैं. पार्टी उनके स्वास्थ्य की सलामती चाहती है और सरकार की भी यह नैतिक जिम्मेवारी है कि वह हर किसी के स्वास्थ्य और सुरक्षा का ख्याल रखे. ऐसे में उन्हें अगर रिम्स के पेइंग वार्ड से शिफ्ट किया जा रहा है तो भाजपा नेताओं के पेट में दर्द क्यों हो रहा है. भाजपा नेता खुद ही बताए कि उनके शीर्ष नेताओं के साथ मौजूदा नेतृत्व ने जिस तरह का व्यवहार किया और साइडलाइन लगा दिया. क्या उसी तरह से सभी दल अपने बड़े नेताअें का अपमान करें.