रांचीः भूमि संबंधित समस्याओं के निदान के लिए नवगठित कमिटी के जिला पर्यवेक्षकों की बैठक रविवार को झारखंड स्टेट हेड क्वार्टर में की गई. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सह मंत्री डाॅ रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में हुई बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष सह कमिटी के प्रभारी संजय लाल पासवान और केशव महतो कमलेश उपस्थित हुए.
जमीन से संबंधित काम नहीं हो रहे
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डाॅ रामेश्वर उरांव ने कहा कि पूरे राज्य में जमीन की समस्या है. इससे सबसे ज्यादा गांव के गरीब जनता प्रभावित हैं. आम जनता जमीन समस्या को लेकर अंचल कार्यालय, सीओ के पास जाते है, वहां कोई काम नहीं हो पाता है, लोगों की खानदानी जमीन की रसीद नहीं कट पा रही है, जमीन की रजिस्ट्र नहीं हो पा रही है. उन्होंने कहा कि इन तमाम समस्याओं समाधान के लिए प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने सभी जिलों में पर्यवेक्षक मनोनीत किया है.
इसे भी पढ़ें- संविदा कर्मियों पर पुलिसिया लाठीचार्ज पर JMM की प्रतिक्रिया, कहा- घड़ियाली आंसू बहाने गए थे दीपक प्रकाश
पर्यवक्षेक अंचल कार्यालय के बाहर लगाएंगे शिविर
पर्यवक्षेक अंचल कार्यालय के बाहर शिविर लगाकर जनता की समस्याओं को सुनेंगे और प्राप्त समस्याओं को सूचीबद्ध कर, डीसी, सीओ से मिलकर आम गरीब जनता की जमीन समस्याओं को निदाने के लिए कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी आम गरीबों की पार्टी है. उनकी हर समस्स्याओं के लिए पार्टी के नेता, कार्यकर्ता तत्पर रहेंगे. वहीं प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सह कमेटी के प्रभारी संजय लाल पासवान ने सभी जिला पर्यवेक्षकों को गठित कमिटी के बारे में बताते हुए कहा कि जमीन की समस्याओं को लेकर प्रखंड कार्यालय के बाहर कैंप लगाएं, जन समस्या-समाधान केंद्र पर जन समस्या को लेकर दो दिन कैंप करना और प्रखंड दिवस के दिन अंचलाधिकारी को सूची सौंपना सुनिश्चित करेंगे.
जन समस्या का सूची तैयार करना और जिलाध्यक्ष और प्रदेश कार्यालय को सूची सौंपना, जिला कमिटी के प्रखंडवार प्रभारी नियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे. प्रखंड कमिटी और पंचायत कमिटी का गठन कर जिला और प्रदेश कार्यालय को सूची समर्पित करें, प्रखंडवार कांग्रेस नेता का सूची प्रदेश कार्यालय में समर्पित करेंगे.