झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मानहानि मामले में राहुल गांधी की सजा बहाल रखने के फैसले से कांग्रेस नाराज, भाजपा के खिलाफ किया प्रदर्शन - Jharkhand news

राहुल गांधी के खिलाफ गुजरात हाईकोर्ट के फैसले पर रांची में कांग्रेस नेताओं ने प्रदर्शन किया है. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बीजेपी के लोग राहुल गांधी के खिलाफ साजिश कर उन्हें चुप करा रहे हैं.

Rahul Gandhi sentence in defamation case
Rahul Gandhi sentence in defamation case

By

Published : Jul 7, 2023, 5:36 PM IST

Updated : Jul 7, 2023, 5:46 PM IST

कांग्रेस नेताओं के बयान

रांची: मोदी सरनेम वाले मामले में गुजरात उच्च न्यायालय द्वारा राहुल गांधी को दी गयी निचली अदालत की सजा बहाल रखने के फैसले के खिलाफ रांची में झारखंड कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला. बारिश के बीच कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के नेतृत्व में निकाले गए इस आक्रोश मार्च में कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख सहित अन्य नेता भी थे.

ये भी पढ़ें:राहुल गांधी को अयोग्य ठहराए जाने के विरोध में कांग्रेस पार्टी उतरेगी सड़कों पर

झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि उनके नेता राहुल गांधी ने जिस तरह से महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और देश की लचर आर्थिक स्थिति के खिलाफ राहुल गांधी ने आवाज बुलंद की है उससे भाजपा के नेता घबराए हुए हैं.

दीपिका पांडेय सिंह ने क्या कहा:कांग्रेसी विधायक और AICC की सचिव दीपिका पांडे सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी से डरे हुए हैं इसलिए उनकी आवाज को दबाने की हरसंभव कोशिश की जा रही है. लेकिन राहुल गांधी और हर एक कांग्रेसी डरने वाला नहीं है.

रामेश्वर उरांव ने क्या कहा:झारखंड के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कोर्ट के फैसले पर कोई टिप्पणी करने से बचते हुए कहा कि यह तो सही है कि कोई न कोई यह करवा रहा है. कोई न कोई कंप्लेंट है. अब साफ हो गया है कि राहुल गांधी को परेशान और नीचा दिखाने के लिए यह काम भाजपा करवा रही है.

आलमगीर आलम ने क्या कहा:कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि वह उच्च न्यायालय के फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते, लेकिन यह सच है कि भाजपा इशारों इशारों में बहुत सारा काम करवा लेती है. उन्होने कहा कि लोअर कोर्ट के फैसले को बरकरार रखने से कांग्रेस के लोगों में निराशा हैं और यह उम्मीद भी है कि उच्चतम न्यायालय से उन्हें न्याय मिलेगा.

Last Updated : Jul 7, 2023, 5:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details