झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड में जेएमएम अधिक सीटों पर लड़ेगा चुनाव, सीट शेयरिंग पर दिल्ली में झामुमो-कांग्रेस के बीच बैठक में फाइनल हुआ फॉर्मूला - इंडिया में सीट शेयरिंग

Meeting on seat sharing in Delhi. लोकसभा चुनाव को लेकर इंडी गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर मंथन का दौर जारी है. शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस और जेएमएम के नेताओं के बीच इसे लेकर महत्वपूर्ण बैठक हुई.

Meeting on seat sharing in Delhi
Meeting on seat sharing in Delhi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 13, 2024, 6:22 PM IST

Updated : Jan 13, 2024, 6:50 PM IST

रांची: झारखंड में लोकसभा की 14 सीटों पर INDIA दलों के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय करने के लिए आज दिल्ली में कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं के बीच बैठक हुई. इस बैठक में झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष और मंत्री चम्पई सोरेन, केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या, विनोद पांडेय और विधायक सुदिव्य कुमार सोनू शामिल हुए.

कांग्रेस की ओर से इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर, कांग्रेस विधायक दल के नेता और मंत्री आलमगीर आलम शामिल हुए. कांग्रेस के केंद्रीय महासचिव मुकुल वासनिक, सलमान खुर्शीद, अशोक गहलौत और मोहन प्रकाश भी इस बैठक में उपस्थित रहे.

बैठक के बाद सुप्रियो भट्टाचार्या ने कहा कि कांग्रेस-झामुमो के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है लेकिन इसका खुलासा अभी नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि यह तय है कि झामुमो 2019 लोकसभा चुनाव से इस बार अधिक सीट पर चुनाव लड़ेगा.

वहीं, कांग्रेस विधायक दल के नेता ने कहा कि बैठक सकारात्मक रही. लेकिन सीटों की घोषणा सभी सहयोगी दलों से वार्ता हो जाने के बाद होगी. आलमगीर आलम ने कहा कि बैठक के दौरान मूल रूप से यह चर्चा हुई कि किस किस सीट पर कौन मजबूत है. उन्होंने कहा कि अगले सप्ताह फिर मीटिंग होने की संभावना है.

आज दिल्ली में हुई बैठक को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव और राज्य समन्वय समिति के सदस्य विनोद पांडेय ने बताया कि I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सहयोगी दलों के बीच लोकसभा सीटों को लेकर चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि बैठक सकारात्मक रही है और जल्द ही हम सभी एक सर्वमान्य फॉर्मूले पर पहुंच जायेंगे.

पिछली बार से अधिक लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा झामुमो: बैठक के बाद झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्या ने ETV BHARAT से फोन पर बात की और बताया कि कांग्रेस के साथ वार्ता सकारात्मक रही है. करीब एक घंटे तक चली इस बैठक में कांग्रेस और झामुमो के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है. उन्होंने कहा कि हुई 2019 के लोकसभा चुनाव में झारखंड में झामुमो जितने लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था, उससे अधिक सीट पर इस बार पार्टी के उम्मीदवार होंगे.

उन्होंने इसका खुलासा नहीं किया कि झामुमो को कितनी सीटें मिली है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और झामुमो के बीच झारखंड के लिए सीट समझौता हो गया है. अन्य राज्यों के लिए कांग्रेस के नेतृत्व ने कहा है कि वहां की प्रदेश कमिटी से वार्ता कर आगे की जानकारी झामुमो को दी जाएगी. I.N.D.I.A गठबंधन के अन्य सहयोगियों को झारखंड में सीट शेयरिंग को लेकर पूछने पर कहा कि उन दलों से कांग्रेस के नेता बात कर अंतिम फैसला लेंगे. झामुमो और कांग्रेस के बीच समझौता हो गया है.

ये भी पढ़ें-

सात राज्यों में लोकसभा चुनाव लड़ेगा जेएमएम! दिल्ली में कांग्रेस नेता से मिलकर पेश करेगा दावा

सीट शेयरिंग को लेकर फॉर्मूला बनाने में जुटी पार्टियां, झामुमो, कांग्रेस, राजद सबकी अलग गणित

सुप्रियो भट्टाचार्य के साथ ईटीवी भारत की खास बातचीतः जानिए क्या कहकर झामुमो ने इशारों-इशारों में कर दी लोकसभा के लिए अधिक सीट का दावा

Last Updated : Jan 13, 2024, 6:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details