रांची: दुमका और बेरमो उपचुनाव का रिजल्ट आने के बाद महागठबंधन के नेता एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम के नेतृत्व में कांग्रेस के कई विधायक मंगलवार शाम मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और उनका मुंह मीठा कराया.
जीत का जश्न, कांग्रेस विधायकों ने सीएम को मिठाई खिलाकर बांटी खुशियां - दुमका का रिजल्ट घोषित
झारखंड के दुमका और बेरमो विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन की जीत हुई है. रिजल्ट आने के बाद महागठबंधन के नेता एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम के नेतृत्व में कांग्रेस के कई विधायक मंगलवार शाम मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और उनका मुंह मीठा कराया.
महागठबंधन की जीत
इसे भी पढ़ें:- झारखंड उपचुनाव में महागठबंधन ने मारी बाजी, जेएमएम महासचिव ने दी प्रतिक्रिया
प्रदीप यादव, बंधु तिर्की, अंबा प्रसाद, उमाशंकर अकेला, पूर्णिमा सिंह, राजेश कच्छप, विक्सल कोंगाड़ी ने खुशी का इजहार करते हुए सीएम के साथ तस्वीरें भी ली. इस मौके पर सीएम ने भी बेरमो सीट जीतने पर कांग्रेस के नेताओं को बधाई दी. इससे पहले दुमका का रिजल्ट घोषित होते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मोराबादी स्थित गुरु जी के आवास पहुंचे और उनके साथ जीत की खुशी साझा की.