रांचीः झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने रविवार को कहा कि झारखंड ऊर्जा विकास निगम के अधीनस्थ अधिकारियों के खिलाफ कांग्रेस के नेतागण अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता ने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ बेबुनियाद और तथ्यहीन आरोप लगा रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर 48 घंटे के अंदर मुख्यमंत्री इस मामले में हस्तक्षेप नहीं करते हैं तो ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के सदस्य हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होंगे.
चरणबद्ध आंदोलन चलाने की घोषणा
ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि कोरोना के दौरान सत्तारूढ़ दल में शामिल कांग्रेस कोरोना से बचाव के मद्देनजर समाज के बीच सक्रियता से जुटे रहने की बजाय अपनी ही सरकार के मुखिया के अधीनस्थ ऊर्जा विभाग पर बेवजह आरोप लगा रहा हैं. उन्होंने कहा कि इस प्रकरण में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन देखें कि उनके विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्यालय से लेकर घर तक चरणबद्ध आंदोलन चलाने की घोषणा करने वाले कांग्रेस के प्रवक्ता व्यक्तिगत स्वार्थसिद्धि के लिए किस कदर हाय तौबा मचा रहे हैं.