झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने बीजेपी पर कसा तंज, कहा- बीजेपी में नहीं बची नैतिकता, सीखनी है तो कांग्रेस में आएं - रांची न्यूज

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक दुबे ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी पार्टी में नैतिकता नहीं है. बीजेपी सत्ता पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है.

रांची में कांग्रेस पर बोला हमला

By

Published : Mar 25, 2019, 8:28 PM IST

रांची: रांची के सिटिंग एमपी रामटहल चौधरी के समर्थकों द्वारा टिकट के लिए बीजेपी हेड क्वार्टर पर किये गए हंगामे पर प्रदेश की कांग्रेस पार्टी ने तंज कसते हुए कहा है कि बीजेपी पार्टी में नैतिकता नहीं है. अगर उन्हें नैतिकता सीखनी है तो वह कांग्रेस के पास आए.

रांची में कांग्रेस पर बोला हमला

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक दुबे ने कहा है कि बीजेपी सत्ता पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है. यही वजह है कि बीजेपी के नेता टिकट के लिए सड़क पर नंगा नाच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड के सभी 14 लोकसभा सीट को लेकर बीजेपी के अंदर अराजकता की स्थिति है और लोग एक दूसरे के गिरेबान तक पकड़ रहे हैं.

उन्होंने जेवीएम के 6 बागी विधायकों का उदाहरण देते हुए कहा कि बीजेपी ने धन बल और पद का प्रयोग करके जेवीएम में सेंधमारी किया और आरजेडी की अन्नपूर्णा देवी को भी डरा-धमकाकर में शामिल करा लिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी में नैतिकता नहीं बची है. अगर उन्हें नैतिकता सीखनी है तो कांग्रेस के पास आएं.

बता दें कि रविवार को रांची के सिटिंग एमपी रामटहल चौधरी के नाराज समर्थकों ने टिकट देने की मांग को लेकर बीजेपी हेड क्वार्टर में जमकर हंगामा किया. समर्थकों का मानना है कि रामटहल चौधरी रांची से 5 बार सांसद और दो बार कांके विधायक रह चुके हैं. फिर भी उन्हें टिकट नहीं देना उनका अपमान करना है।


ABOUT THE AUTHOR

...view details