ETV Bharat Jharkhand

झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सिद्धू का कार्यक्रम हुआ कैंसिल, कांग्रेस ने सत्तारूढ़ पार्टी पर लगाया आरोप - झारखंड न्यूज

रांची में निर्धारित पूर्व क्रिकेटर और पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है. कांग्रेस ने सत्तारूढ़ पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने सिद्धू की सुरक्षा में कोताही दिखाई है जिससे कार्यक्रम को रद्द किया गया.

कांग्रेस नेता आलोक दुबे
author img

By

Published : May 1, 2019, 2:34 AM IST

रांचीः लोकसभा चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशियों में अपने बड़े नेताओं को बुलाकर जनसभा कराने की होड़ लगी है. जिससे उनकी जीत सुनिश्चित हो सके. इसी कड़ी में कांग्रेस ने पूर्व क्रिकेटर और पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को चुनावी सभा संबोधित करने का आमंत्रण दिया था. सिद्धू का कार्यक्रम किसी कारणों से नहीं हो पाया. कांग्रेस ने सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी पर कार्यक्रम रोकने का आरोप लगाया है.

कांग्रेस ने सत्तारूढ़ पार्टी पर लगाया आरोप

बता दें कि सिद्धू का कार्यक्रम धुर्वा के राजेंद्र भवन के समीप होना था. सभी लोग नवजोत सिंह सिद्धू के बोल सुनने के लिए आस लगाए बैठे थे. लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच सूचना आई कि नवजोत सिंह सिद्धू नहीं आएंगे. जिससे जनसभा में मौजूद लोगों के चेहरे पर मायूसी छा गई.

मौके पर मौजूद कांग्रेस नेता आलोक दुबे ने बताया कि नवजोत सिंह सिद्धू के नहीं आने की मुख्य वजह उनकी सुरक्षा है. राज्य सरकार ने नवजोत सिंह सिद्धू को सिक्योरिटी नहीं दी. जिससे उन्हें कार्यक्रम कैंसिल करना पड़ा. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह झारखंड में पहले चरण के चुनाव में मतदाताओं का वोट प्रतिशत बढ़ा है. इससे स्पष्ट होता है कि बीजेपी से लोग तंग आकर विपक्ष में वोटिंग कर रहे है. जिससे बीजेपी परेशान है.

ये भी पढ़ें-रांची के थानों में अब प्राइवेट ड्राइवर या मुंशी नहीं करेंगे काम, एसएसपी ने दिए कड़े आदेश

उन्होंने कहा कि हमारे नेता नवजोत सिंह सिद्धू को सरकार के ने सुरक्षा मुहैया नहीं कराया. जबकि कांग्रेस के तरफ से सरकार और जिला प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गई थी. जिसके बावजूद सिद्धू को सुरक्षा मुहैया नहीं कराया गया. सरकार एक षड्यंत्र के तहत नवजोत सिंह सिद्धू को इस कार्यक्रम में नहीं आने दे रही है. सरकार को डर है कि अगर नवजोत सिंह सिद्धू आते हैं तो उनकी बोल और संबोधन बीजेपी को कमजोर कर सकती है.

आलोक दुबे ने सरकार और बीजेपी पर आरोप लगाया कि जिस तरह सरकार नवजोत सिंह सिद्धू जैसे बड़े नेता की सुरक्षा में लापरवाही दिखाई है. ऐसे में कांग्रेस के लोग 2 तारीख को खूंटी में राहुल गांधी की होने वाले सभा को लेकर डरे हुए है. सरकार कांग्रेस के स्टार प्रचारकों को सुरक्षा ना देकर रोकना चाह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details