रांचीः लोकसभा चुनाव को लेकर सभी प्रत्याशियों में अपने बड़े नेताओं को बुलाकर जनसभा कराने की होड़ लगी है. जिससे उनकी जीत सुनिश्चित हो सके. इसी कड़ी में कांग्रेस ने पूर्व क्रिकेटर और पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को चुनावी सभा संबोधित करने का आमंत्रण दिया था. सिद्धू का कार्यक्रम किसी कारणों से नहीं हो पाया. कांग्रेस ने सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी पर कार्यक्रम रोकने का आरोप लगाया है.
बता दें कि सिद्धू का कार्यक्रम धुर्वा के राजेंद्र भवन के समीप होना था. सभी लोग नवजोत सिंह सिद्धू के बोल सुनने के लिए आस लगाए बैठे थे. लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच सूचना आई कि नवजोत सिंह सिद्धू नहीं आएंगे. जिससे जनसभा में मौजूद लोगों के चेहरे पर मायूसी छा गई.
मौके पर मौजूद कांग्रेस नेता आलोक दुबे ने बताया कि नवजोत सिंह सिद्धू के नहीं आने की मुख्य वजह उनकी सुरक्षा है. राज्य सरकार ने नवजोत सिंह सिद्धू को सिक्योरिटी नहीं दी. जिससे उन्हें कार्यक्रम कैंसिल करना पड़ा. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह झारखंड में पहले चरण के चुनाव में मतदाताओं का वोट प्रतिशत बढ़ा है. इससे स्पष्ट होता है कि बीजेपी से लोग तंग आकर विपक्ष में वोटिंग कर रहे है. जिससे बीजेपी परेशान है.