झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में बनेगा रेल जोन ! अभी भी असमंजस, सांसद ने कहा- कोशिश जारी है - रांची रेल जोन में असमंजस

झारखंड के मुख्यमंत्री और कई सांसदों ने रेल मंत्रालय से रांची रेल मंडल को रेल जोन बनाने की मांग की थी. इसके लिए कई प्रयास भी किए गए, लेकिन फिलहाल रांची मंडल को रेल जोन नहीं बनाने के संकेत मिल रहे हैं. इसे लेकर जब सांसद संजय सेठ से सवाल किया गया तो उन्होंने भी टाल मटोल जवाब देते हुए कहा की यह रेल मंत्रालय का मामला है.

रांची में रेल जोन को लेकर असमंजस

By

Published : Oct 5, 2019, 5:42 AM IST

रांची: रेल मंडल को रेल जोन नहीं मिलने का संकेत मिल रहे हैं. इस मांग को लेकर कई सांसद लगातार रेल मंत्री से संपर्क में थे. झारखंड के मुख्यमंत्री से लेकर अधिकतर सांसदों ने रेलवे जोन की मांग उठा चुके हैं, लेकिन अब यह संकेत मिल रहा है कि फिलहाल रांची रेल मंडल में रेलवे जोन नहीं बनने जा रहा है.

देखें पूरी खबर

रांची को रेल जोन नहीं बनाने को लेकर जब सांसद संजय सेठ से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा की अभी रांची में रेलवे जोन ऑफिस का मामला रेल मंत्रालय में विचाराधीन है . अभी कोई ऐसा निर्णय नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में रांची को रेलवे जोन जरूर बनाया जाएगा..

इसे भी पढ़ें:-DGP ने अभियान अधिकारियों के साथ की बैठक, कहा- चूक की होगी विवेचना, नक्सलियों को देंगे मुंहतोड़ जवाब

दरअसल, झारखंड के मुख्यमंत्री के साथ-साथ यहां के अधिकतर सांसदों ने रांची में रेलवे जोन की शुरुआत करने की मांग उठाई है. रेल मंत्रालय और रेल मंत्री से लगातार इसे लेकर वार्तालाप हो रही है. इसके लिए पत्राचार भी किया जा रहा है, लेकिन इस ओर फिलहाल रेल मंत्रालय कदम उठाने से परहेज कर रहा है. वहीं, इस मामले को लेकर रांची रेल मंडल के अधिकारी भी कुछ स्पष्ट करने की स्थिति में नहीं हैं.

हालांकि, जल्द ही राजधानी ट्रेन अब लोहरदगा होकर चलेगी. गरीब रथ का ठहराव मुरी स्टेशन पर होगा. टाटा से रांची के लिए ट्रेन चलाया गया है. ऐसे कई रेलवे से जुड़ी समस्याएं हैं, जिसका निदान लगातार हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details