झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

स्कूल खोलने के आदेश के बाद बच्चों के आने पर असमंजस बरकरार, जानें क्या है वजह - झारखंड में दसवीं और बारहवीं की पढ़ाई के लिए स्कूल खोलने पर सहमति

झारखंड सरकार के आदेश के बाद स्कूलों में बच्चों के आने को लेकर व्यवस्था शुरू कर दी गई है. अब यह देखना होगा कि बच्चों को सुरक्षा के साथ किस प्रकार से स्कूल प्रबंधन पढ़ाई कर पाता है. क्योंकि बच्चों को कोरोना काल में मास्क अनिवार्य कराना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना और सेनेटाइजेशन कराना कहीं ना कहीं स्कूल प्रबंधन के लिए चुनौती भरा होगा.

confusion over arrival of children after order to open schools in ranchi
confusion over arrival of children after order to open schools in ranchi

By

Published : Dec 17, 2020, 4:00 PM IST

रांची: झारखंड में दसवीं और बारहवीं की पढ़ाई के लिए स्कूल खोलने पर सहमति बन गई है. बुधवार को इससे संबंधित आदेश सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी किया गया है. स्कूलों में भी बच्चों के आने से पहले इंतजाम शुरू कर दिए गए हैं. ताकि कोरोना काल में बच्चों को सुरक्षित रखकर पढ़ाई कराई जा सके.

देखें पूरी खबर

बच्चों के आने को लेकर असमंजस

जिला स्कूल के प्रभारी प्रिंसिपल यासमीन ने बताया कि आदेश स्कूल खोलने को लेकर तो जारी हो गया है. लेकिन अभी तक यह नहीं स्पष्ट हो पाया है कि बच्चे कब से स्कूल आना शुरू करेंगे, क्योंकि अब कुछ ही दिनों में क्रिसमस की छुट्टी होने वाली है. इसलिए अभी तक असमंजस बना हुआ है कि क्या बच्चे बड़े दिन की छुट्टी के बाद नए वर्ष में कक्षा में आना शुरू करेंगे या फिर 1 से 2 दिनों में बच्चों का आना शुरू हो जाएगा.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

जिला स्कूल के प्रभारी प्रिंसिपल यासमीन ने बताया कि बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षकों को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं. क्योंकि लॉकडाउन के दौरान जो समय समाप्त हो गया है, उस समय के पाठ्यक्रम को हटा दिया गया है. लगभग 40 प्रतिशत पाठ्यक्रम हटा दिए गए हैं, अब मात्र 60 प्रतिशत पाठ्यक्रम पर फोकस कर बच्चों को परीक्षा के लिए तैयारी कराना है. आदेश जारी होने के बाद बच्चों को कक्षा में बैठाने की व्यवस्था कर ली गई है. ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके.

बच्चों को पढ़ाने के लिए दिशा निर्देश

जिला स्कूल में कार्यरत शंकर झा बताते हैं कि जैक की ओर से मॉडल टेस्ट पेपर मुहैया कराया जाएगा. उसी के अनुसार बच्चों को पढ़ाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं. बच्चों को चार कैटेगरी में बांटा जाएगा, जिसमें फर्स्ट डिवीजन, सेकंड डिवीजन, थर्ड डिवीजन और वैसे बच्चों को भी रखा जाएगा, जो फेल कर गए हैं और उन्हें भी शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार कक्षा में पढ़ाई शुरू कराई जाएगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details