झारखंड

jharkhand

RIIMS प्रबंधन कटघरे में, निदेशक ने ओर्थो विभागाध्यक्ष पर वित्तीय अनियमितता का लगाया आरोप

By

Published : Jul 19, 2019, 2:17 AM IST

रिम्स के निदेशक और ऑर्थोपेडिक्स के विभागाध्यक्ष आमने-सामने हो गए हैं. डॉ डीके सिंह ने विभागाध्यक्ष पर 2016 में 35 सिरिंज पंप मशीन खरीदने को लेकर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया है

एलबी मांझी

रांची: रिम्स में निदेशक डॉ डीके सिंह और ऑर्थोपेडिक्स के विभागाध्यक्ष एलबी मांझी आमने-सामने आ गए हैं. डॉ डीके सिंह ने विभागाध्यक्ष पर 2016 में 35 सिरिंज पंप मशीन खरीदने को लेकर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया है.

वीडियो देखें

19 लाख रुपैये की अनियमितता बरतने का आरोप

निदेशक डीके सिंह ने बताया कि वर्ष 2016 में एलबी मांझी के आदेश पर 35 सिरिंज पंप खरीदी गई थी जो उस वक्त के तत्कालीन निदेशक ने आवंटित कर दिया था, लेकिन बाद में ऑर्थो विभाग में मात्र 9 सिरिंज पंप ही उपयोग में लाए गए और 26 सिरिंज पंप को सप्लायर के पास वापस लौटा दिया गया. इसकी इंट्री रिम्स के रजिस्टर्ड में भी नहीं की गई. निदेशक ने एलबी मांझी पर लगभग 19 लाख रुपैये की अनियमितता बरतने का आरोप लगाया है और कहा कि रिम्स को जो नुकसान हुआ है वह ऑर्थो विभागाध्यक्ष के पेमेंट से वसूला जाएगा.

शुक्रवार को अपनी बात रखेंगे ऑर्थो विभागाध्यक्ष


मामले पर एलबी मांझी ने निदेशक की बातों को खारिज करते हुए कहा कि जितनी भी सिरिंज पंप खरीदी गई है, उसकी एंट्री रिम्स के बही खाता में मौजूद है. उन्होंने कहा 35 सिरिंज पंप रिम्स के अन्य विभागों में मौजूद हैं. मांझी ने कहा कि निदेशक का इस तरह से आरोप लगाना निश्चित ही उनके प्रति अलग भाव को दर्शाता है. उन्होंने आरोपों की घोर निंदा करते हुए कहा कि वे शुक्रवार को अपनी बातों को रखेंगे, जिससे स्पष्ट हो जाएगा कि निदेशक के द्वारा लगाए गए आरोपों में कितनी सत्यता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details