रांची:राज्य में कैंसर के मरीजों को जागरूक करने के लिए ईस्ट ऑन्कोलॉजी ग्रुप की सातवीं वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया. यह अयोजन झारखंड में पहली बार किया गया है. इस कार्यक्रम में देश भर से कैंसर विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया.
जागरूकता कार्यक्रम में चेन्नई की डॉ अनीता रमेश, दिल्ली की कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर स्वरूपा मुखर, पुणे की डॉक्टर शिल्पी डोलस,लुधियाना के कैंसर विशेषज्ञ डॉक्टर राजेश बशिष्ठ,बंगलुरू से डॉक्टर रवि रंजन शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें:-लालू यादव से तीन लोगों ने की मुलाकात, विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने की राजनीतिक बातें
देशभर से आए कैंसर विशेषज्ञों ने महिलाओं में होने वाली कैंसर को लेकर कई उपचार बताए, ताकि महिलाएं स्तन कैंसर, बच्चेदानी कैंसर जैसे बीमारियों को शुरुआती समय में ही पहचान सके. वहीं, सेमिनार में आए डॉक्टरों ने शल्य चिकित्सा, एडजुवेंट सिस्टेमिक थेरेपी की भी जानकारी दी.
राज्य कैंसर संस्थान के विभागाध्यक्ष और कैंसर विशेषज्ञ डॉ राजेश कुमार सिंह ने इस दौरान कई जानकारियां दी. उन्होंने बताया कि ईस्ट ऑकोलॉजी ग्रुप की सातवीं वार्षिक सम्मेलन में लोगों को कैंसर बीमारी की शुरुआत दौर में ही पहचान को लेकर चर्चा हुई, ताकि मरीज कैंसर के शुरुआती दौर को ही जान ले और सही समय पर डॉक्टर के पास पहुंचकर उसका उचित इलाज करवा सके.
झारखंड के सुदूर इलाकों में लोगों को जागरूक करने के लिए इस सम्मेलन का आयोजन रांची में कराया गया, ताकि यहां के लोगों और डॉक्टरों को भी कैंसर के प्रति जागरूक किया जा सके.
वहीं, सम्मेलन में मौजूद रिम्स ऑकोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अनूप कुमार ने कहा कि इस सम्मेलन में महिलाओं में होने वाली स्तन कैंसर, बच्चेदानी कैंसर, माउथ कैंसर,लंग्स कैंसर, मस्तिष्क कैंसर सहित शरीर में होने वाले कई प्रकार के कैंसर पर देशभर से आए विशेषज्ञों के द्वारा चर्चा हुई.