रांची: राजधानी में नगर विकास विभाग द्वारा एक सम्मेलन का आयोजन कराया गया, जिसमें कई राज्यों के मेहमानों के अलावा विदेशी मेहमानों ने भी शिरकत की. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य झारखंड में नगर के विकासों के लिए प्राइवेट इन्वेस्टमेंट को बढ़ाना है.
नगर विकास विभाग के सचिव अजय कुमार ने बताया कि झारखंड में प्रधानमंत्री आवास योजना, स्मार्ट सिटी योजना और आईएसबीटी को बढ़ावा दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नगर के विकास में निजी इन्वेस्टमेंट होने से विकास कार्यों में और गति आएगी.