झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र, पहले दिन दिवंगतों को दी गई श्रद्धांजलि - रांची न्यूज

झारखंड विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन दिवंगतों की आत्मा की शांति और परिजनों को शोक सहन करने की क्षमता के लिए सदन में रखा गया मौन (Condolence motion in Jharkhand Assembly). सभा की कार्यवाही मंगलवार 11:00 बजे तक के लिए स्थगित.

condolence motion in jharkhand assembly
condolence motion in jharkhand assembly

By

Published : Dec 19, 2022, 9:20 PM IST

रांची: झारखंड विधासभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन शोक प्रकाश के दौरान पिछले सत्र से अबतक की अवधि में कई राजनेता, कलाकार, समाजसेवी और आम नागरिक गुजर गये. उन सभी को विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विपक्ष के मुख्य सचेतक बिरंची नारायण समेत अन्य सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी (Condolence motion in Jharkhand Assembly). स्पीकर ने कहा कि झारखंड और असम के पूर्व राज्यपाल रहे सैयद सिब्ते रजी का 20 अगस्त 2022 को निधन हो गया. 7 मार्च 1939 को जन्मे सैयद सिब्ते रजी झारखंड के चौथे राज्यपाल थे.

ये भी पढ़ें-सदन में गूंजा साहिबगंज रबिता हत्याकांड, सीएम का विपक्ष पर निशाना, लाश पर कर रहे हैं राजनीति, रणधीर सिंह किए गये मार्शल आउट

समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का 10 अक्टूबर 2022 को हो गया. उन्होंने वर्ष 1996 में देश के रक्षा मंत्री का भी कार्यभार संभाला था. मुलायम सिंह यादव आठ बार विधानसभा सदस्य, सात बार सांसद और दो बार केंद्रीय मंत्री रहे थे. उनके निधन से लोहिया और जेपी की राजनैतिक धारा के एक महत्वपूर्ण स्तंभ का अंत हो गया.

इसके अलावा साल 1991, 1995 और 2000 में टुंडी विधानसभा क्षेत्र का तीन बार प्रतिनिधित्व कर चुके विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ सबा अहमद का 19 नवंबर 2022 को निधन हो गया. वह एकीकृत बिहार में गृह, कारा और उच्च शिक्षा मंत्री भी रहे थे. वह एक प्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक भी थे.

झारखंड की राजनीति में सम्मान से दादा कहे जाने वाले समरेश सिंह का निधन 01 दिसंबर 2022 को हो गया. वह 1977 में बाघमारा विधानसभा से पहली बार निर्दलीय विधायक चुने गये थे. इसके बाद 1985, 1990, 2000 और 2009 में बोकारो विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. सदन में दिवंगत राजमहल के पूर्व सांसद देवीधन बेसरा, जामा के पूर्व विधायक मोहरिल मुर्मू, गोड्डा के पूर्व विधायक रजनीश आनंद, जामताड़ा के पूर्व विधायक अरूण कुमार बोस, आईपीएस अधिकारी और पूर्व जेपीएससी अध्यक्ष अमिताभ चौधरी, हरियाणा के पूर्व राज्यपाल धनिकलाल मंडल को श्रद्धांजलि दी गई. बिहार सरकार के पूर्व मंत्री शमसेर जंग बहादुर सिंह, गोपालगंज के विधायक रहे सुभाष सिंह, बिहार विधान परिषद के सदस्य रहे केदार नाथ पांडे को श्रद्धांजलि दी गई.

सदन में विश्व कप हॉकी में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले सिमडेगा के जस्टीन केरकेट्टा, सरायकेला के अंतर्राष्ट्रीय छउ और मूर्ति कलाकार नंदलाल कुम्हार, पद्मश्री छउ गुरू पंडित गोपाल प्रसाद दूबे, गांधी शांति पुरस्कार से सम्मानित महिला अधिकार कार्यकर्ता ईला भट्ठ, टाटा स्टील के पूर्व एमडी सह पद्मभूषण से सम्मानित डॉ जे.जे.ईरानी, मराठी सिनेमा के अभिनेता विक्रम गोखले, मशहूर अभिनेत्री तब्बसुम, प्रख्यात हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव, गुजरात के मोरबी शहर के मच्छु नदी केबल पुल के टूटने से हादसे में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details