झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड राज्य स्थापना विशेष: जानिए राज्य गठन के 22 वर्ष में मानसिक रोग संस्थान का क्या है हाल

झारखंड का मानसिक रोग अस्पताल के रूप में रांची इंस्टिट्यूट ऑफ न्यूरो साइकेट्री एंड एलाइड साइंस (RINPAS) की पहचान और ख्याति देश दुनिया भर में हुआ करती थी. लेकिन क्या झारखंड गठन के बाद से यह मानसिक रोग संस्थान ऐसा रहा कि विकास की राह पर आगे बढ़े या फिर झारखंड की बेपटरी स्वास्थ्य व्यवस्था के बीच यह संस्थान भी खुद बीमार होता चला (Condition of Institute of Mental Diseases RINPAS) गया. 22 साल में रांची के मानसिक रोग संस्थान RINPAS का हाल बता रहे रिनपास मनोचिकित्सक डॉ. सिद्धार्थ सिन्हा.

Condition of Institute of Mental Diseases RINPAS of Ranchi in 22 years
रिनपास

By

Published : Nov 10, 2022, 12:39 PM IST

रांचीः झारखंड राज्य स्थापना के 22 साल पूरे हो रहे हैं. इतने वर्षों में युवा झारखंड विकास की दिशा में कितना आगे जा रहा है. किन-किन क्षेत्रों में कितना विकास हुआ है, इस विषय में ईटीवी भारत लगातार विशेष रिपोर्ट प्रस्तुत कर रहा है. इसी कड़ी में आपको बताने जा रहे हैं, झारखंड का मानसिक रोग अस्पताल रांची इंस्टिट्यूट ऑफ न्यूरो साइकेट्री एंड एलाइड साइंस (RINPAS) के बारे (Condition of Institute of Mental Diseases RINPAS) में.

इसे भी पढ़ें- World Suicide Prevention Day: दुनिया में हर चार सेकंड में एक आत्महत्या, ऐसे बचाई जा सकती है जान

RINPAS की स्थापना हुए 97 साल हो रहे हैं. रिनपास की पहचान और ख्याति देश दुनिया में हुआ करता था. लेकिन राज्य बनने के 22 वर्ष में यह मानसिक रोग संस्थान विकास के दो कदम बढ़ा तो 22 कदम पीछे हो गया. झारखंड की बेपटरी स्वास्थ्य व्यवस्था के बीच यह संस्थान भी खुद बीमार होता चला गया. लेकिन इन सबके बीच एक सुखद पहलू है कि ये भी है कि रिम्स में भर्ती 550 इंडोर मानसिक रोगियों और हर दिन 300 से 350 मरीजों का ओपीडी में इलाज कर उपलब्धि हासिल की. यहां ओपीडी के मरीजों को भी दो माह की दवा निशुल्क दी जाती है. वहीं क्लीनिकल साइकोलॉजी से लेकर आज DNB तक की पढ़ाई हो रही है. लेकिन यह रिनपास एक पक्ष है, इसका एक दूसरा चेहरा भी है, जिसे रिनपास प्रबंधन, यहां के डॉक्टर्स और स्टाफ सब छुपा जाते हैं. ईटीवी भारत की तहकीकात के अनुसार रिनपास की व्यवस्था पिछले 22 वर्षों में बेपटरी (Condition of RINPAS after 22 years) ही हुई है. आइये, एक नजर डालें उन कमियों पर जो राज्य बनने के साथ लगातार बढ़ती गयी और नीति नियंताओं ने उसपर ध्यान ही नहीं दिया.

रिनपास मनोचिकित्सक डॉ. सिद्धार्थ सिन्हा से बातचीत

डॉक्टर्स और स्टाफ की घोर कमी से गुणवत्तापूर्ण इलाज पर प्रश्नचिन्हः झारखंड के सबसे बड़ा मानसिक रोग अस्पताल रांची इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरो साइकेट्री एंड एलाइड साइंसेज (Ranchi Institute of Neuro Psychiatry and Allied Sciences, RINPAS) यानी रिनपास में डॉक्टरों की कमी लगातार होती रही है. राज्य में भर्ती मरीजों और हर दिन इलाज के लिए ओपीडी में आने वाले राज्य और राज्य के बाहर के मरीजों की संख्या बढ़ती गयी और डॉक्टरों की संख्या कम होती गयी. आपको यह जानकर हैरत होगी कि 550 से अधिक भर्ती मानसिक रोगियों और हर दिन ओपीडी में पहुंचने वाले लगभग 300 से 350 मानसिक रोगियों के इलाज के लिए सिर्फ 08 मनो चिकित्सक है. जबकि इनकी संख्या 20 से अधिक होनी चाहिए. रिनपास के सिर्फ दो चिकित्सक ही हैं, जिसमें डॉय जयति सिमलाई अभी एक्टिंग डायरेक्टर हैं और डॉ सुभाष सोरेन पूर्व डायरेक्टर हैं. जो 08 मनो चिकित्सक रिनपास में हैं उनमें 06 झारखंड स्वास्थ्य सेवा से रिनपास में पदस्थापित हैं जबकि दो पीजी स्टूडेंट्स हैं. पारा मेडिकल स्टाफ और नर्सों की भी घोर कमी लगातार बढ़ती जा रही है और नियुक्ति की प्रक्रिया विवादों में ही फंसकर रह जाती है.


रिनपास में दवाइयों की भी कमीः सरकारी मानसिक अस्पताल RINPAS में कई दफा ऐसा होता है कि मानसिक रोगियों को निशुल्क दवा नहीं मिलती. उन्हें निजी दवाई दुकान से महंगी दवा लेने को मजबूर होना पड़ता है. रिनपास के ओपीडी में इलाज के लिए आने वाले मानसिक रोगियों को मिलने वाली दो महीने की निशुल्क नहीं मिल रही है. इससे मानसिक रोगियों और उनके परिजनों की परेशानी बढ़ गयी है और रोगी के परिजन महंगी दवा निजी दुकान से लेने को मजबूर हैं. रिनपास के निदेशकों (पुराने और नए निदेशक) के बीच अक्सर विवाद की स्थिति बनी रहती है. कभी दवाइयों के टेंडर को लेकर उभरे विवाद तो कभी नियमों को ताकपर रखकर की गई. वहीं बहाली के मामले अदालत तक गए और इससे मरीजों का इलाज प्रभावित होता रहा.

RINPAS का हाल

इसे भी पढ़ें- सिर्फ 8 मनोचिकित्सकों के भरोसे रिनपास, तय मानक के अनुरूप नहीं है डॉक्टर

प्रभारी निदेशक ने भरोसे ही रहा रिनपासः झारखंड सरकार के स्वास्थ्य महकमे के अंदर आने वाले एक महत्वपूर्ण मानसिक रोग अस्पताल रिनपास है. इसके बावजूद यह संस्थान लगातार सरकार की उपेक्षा का शिकार होता रहा है. स्वास्थ्य विभाग की लगातार उपेक्षा से स्थितियां और भी विकट हुई हैं. आलम ऐसा है कि ज्यादातर समय तक संस्थान का नेतृत्वकर्ता यानी निदेशक एक्टिंग ही रहे है, जिसका सीधा असर रिनपास की सेहत पर पड़ा है.

बिहार से अपना बकाया भी नहीं ले सका रिनपासः झारखंड बनने के बाद वर्ष 2000 से वर्ष 2020 तक बिहार के रोगियों को किये गए इलाज के बकाए की राशि रिनपास अब तक वसूल नहीं कर पाया है. आज के वक्त में ये राशि बढ़कर 01 अरब 27 करोड़ से अधिक की हो गयी है. बिहार सरकार के कहने पर अब बिहार के मानसिक रोगियों का इलाज तो भर्ती कर बंद है. लेकिन बकाया राशि कब मिलेगा यह एक यक्ष प्रश्न बनकर रह गया है. RINPAS पड़ोसी राज्य बिहार से मानसिक रोगियों के इलाज के बदले अपने बकाया 01 अरब 27 करोड़ 99 लाख 23 हजार 311 रुपए की राशि वसूलने के लिए अब अदालत की शरण में जाने की तैयारी कर रहा है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड का बिहार सरकार पर बकायाः 01 अरब 27 करोड़ रुपया वसूलने के लिए कोर्ट जाएगा रिनपास


आत्महत्या की प्रवृति रोकने में मददगार साबित हो रहा रिनपासः इन तमाम कमियों के बीच एक सुखद पहलू यह है कि झारखंड में पिछले दो तीन वर्षों से लगातार सुसाइड यानी आत्महत्या के बढ़ रहे हैं. लेकिन इन मामले पर रोक लगाने के लिए रिनपास ने आत्महत्या रोकने के लिए कॉल सेंटर शुरू किया है. जहां हर दिन दर्जनों ऐसे लोगों का फोन आते हैं, जो किसी न किसी समस्या की वजह से आत्महत्या करने की सोच रखते हैं. ऐसे नाजुक समय पर हुई काउंसिलिंग से कोई अप्रिय कदम उठाने से परेशान लोग बच जाते हैं. रांची के RINPAS ने आत्महत्या की प्रवृति से लोगों को दूर करने के लिए आत्महत्या रोकथाम सहायता केंद्र शुरू किया. इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर- +91-9471136697 जारी किया है, जिस पर डिप्रेशन और आत्महत्या का ख्याल मन में आने पर कॉल करने पर विशेषज्ञ यह बताते हैं कि उनकी समस्या का समाधान आत्महत्या नहीं बल्कि इलाज है. मानसिक तनाव और डिप्रेशन की वजह जानने के बाद केंद्र की रिसर्चर फोन पर ही काउंसिलिंग करती हैं उसके बाद उन्हें यह भी बताती हैं कि जहां से वह कॉल कर रहे हैं. वहां किसी मनोचिकित्सक की सलाह लें या फिर रांची के रिनपास आ जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details